VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
मिस्र में युद्ध विराम वार्ताओं के मध्य गाज़ा में लडाई जारी 

10/01/2009

Palestinian boys walk past destroyed building in al-Zeitun neighborhood following Israeli strikes in Gaza City, 10 Jan 2009
Palestinian boys walk past destroyed building in al-Zeitun neighborhood following Israeli strikes in Gaza City, 10 Jan 2009

इस्राइली सैनिक और हमास उग्रवादी आज गाज़ा पट्टी में अपनी लडाई के तीसरे सप्ताह में प्रविष्ट हो गए हैं , जबकि हिंसा समाप्त करने के लिए मिस्र में कूटनीतिक प्रयास हो रहे हैं .

फिलिस्तीनी प्राधिकरण राष्ट्रपति महमूद अब्बास मिस्र के युद्ध विराम प्रस्ताव पर मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के साथ बातचीत करने के लिए आज काहिरा में थे.   एक पत्रकार सम्मलेन में श्री अब्बास ने कहा कि मिस्र का प्रस्ताव ही एक मात्र उपाय है जो रक्तपात रोक सकता है  अतः हमें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए.

इस्राइल और हमास दोनों ने राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् का वह प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसमें अविलम्ब युद्ध विराम का आग्रह किया गया था.  लेकिन हमास ने मिस्र के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल
काहिरा भेज दिया है.  इस्राइली अधिकारी इस हफ्ते के प्रारम्भ में काहिरा गए थे


.

आज गाज़ा में इस्राइली सेना ने रात भार में ४० से अधिक हवाई हमले किए जिसमे १५ हमास लड़ाका मारे गए हैं. इस्राइली सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों ने जवाब में फिलिस्तीनी उग्रवादियों पर गाज़ा में गोलियां चलाईं .
फिलिस्तीनी डॉक्टरों का कहना है कि इस्राइली टैंकों ने उत्तरी गाज़ा में कम से कम आठ लोगों को जान से मार डाला.

इस बीच हमास ने दक्षिणी इस्राइल पर रोकेटों से बमबारी करना जारी रखा है.  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें