VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

14 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
विश्व मंडियों का सावधानी पूर्ण रवैय्या

14/01/2009

Britain's Prime Minister Gordon Brown is pictured during his monthly press conference at Downing Street, in central London, 15 May 2008
Britain's Prime Minister Gordon Brown
योरोपीय शेयर बाज़ारों में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही । लेकिन एशियाई मंडियों में थोड़ा उछाल आया, क्योंकि सोनी कौरपोरेशन में एक दिन पहले आए घाटे की भरपाई हो गई । इस बारे में लंदन से टौम रिवर्स की रिपोर्टः

बुधवार को एशियाई बाज़ारों में कुछ तेज़ी आई क्योंकि कंपनी की आमदनी के बारे में व्यापारियों का रवैय्या सावधानीपूर्ण था ।

योरोप में बैंकों के बारे में अच्छी ख़बर नहीं थी, जिसके कारण अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए ।

बर्कले बैंक में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं । उसकी योजना अपने पूंजीनिवेश बैंकिंग और प्रबंधन निकायों में 21 हज़ार नौकरियां कम करने की है जो बैंक की संपूर्ण कार्यशक्ति  का लगभग सात प्रतिशत है ।

लंदन में ब्रिटिश सरकार ने संघर्षरत लघु और मध्यम श्रेणी के उन व्यापारों को सहायता देने की घोषणा की है जिन्हें वाणिज्य बैंकों से ऋण प्राप्त होता था,लेकिन अब वह धन उन्हें उपलब्ध नहीं है ।

व्यापार मंत्री पीटर मैंडेलसन ने कहा कि 29 अरब डौलर का यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है और उसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए ।

श्री मैंडलसन ने कहा कि आधा धन ख़ज़ाना मंत्रालय से उपलब्ध कराया जाएगा और बाक़ी का आधा बड़े बैंकों से ।

यह उसी तरह का कार्यक्रम है जिसका प्रस्ताव कंज़रवेटिव पार्टी ने एखा था, लेकिन यह उससे कुछ छोटा है ।

यह ऐसा क़दम है जिस पर निश्चित रूप से अन्य देश निगाह रखेंगे और अगर इससे लघु उद्योगों को ऋण न प्राप्त होने की समस्या सुलझ जाती हैं, तो हो सकता है अन्य देश भी इस पर अमल करें ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें