VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

14 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
गाज़ा में लड़ाई और उसे रोकने के कूटनीतिक प्रयास जारी

14/01/2009

Egyptian President Hosni Mubarak, right, meets with UN Secretary-General Ban Ki-moon in Cairo, Egypt, 14 Jan 2009
Egyptian President Hosni Mubarak, right, meets with UN Secretary-General Ban Ki-moon in Cairo, Egypt, 14 Jan 2009
राष्ट्रसंघ महा सचिव बान की मून काहिरा में वार्ताओं के बाद इस्रायल रवाना हो गए हैं । मध्य पूर्व की उनकी इस यात्रा का उद्देश्य गाज़ा में लड़ाई रोकने के प्रयास हैं । यरुशलम स्थित हमारी संवाददाता सोन्या पेस बताती हैं कि फिर भी गाज़ा में लड़ाई जारी है जहां इस्रायली सैनिक हमलों में मरने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 970 तक पहुंच गई है जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं ।  

लड़ाई शुरू हुए उन्नीस दिन हो चुके हैं लेकिन उसके रुकने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं ।

रात के समय इस्रायली विमानों ने गज़ा शहर के हमास पुलिस मुख्यालय सहित साठ लक्ष्यों पर हमले किए । बमों, तोप के गोलों और विस्फोटकों का धुंआं एक बार फिर संपूर्ण गाज़ा पर छा गया ।

गज़ा से वीओए के लिए फ़िलिस्तीनी पत्रकार मोहम्मद दव्वास ने बताया कि सुबह तो वहां कुछ शांति थी, लेकिन जब क़ब्रिस्तान और गाज़ा के सबसे बड़े केन्द्रीय पार्क पर बममारी शुरू हुई तो सब कुछ बदलने लगा । संपूर्ण गज़ा धुंएं से भर गया ।

दव्वास गाज़ा शहर के बीचोबीच रहते हैं । वह कहते हैं कि वह इस्रायली सैनिकों को तो नहीं देख सके लेकिन उन्हें बंदूकों और तोपों की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं ।

इस्रायली सेना का कहना है कि हमास को इस्रायल पर रौकेट हमले करने से रोकने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है ।

बुधवार को भी फ़िलिस्तीनी उग्रवादियों ने इस्रायल पर कई रौकेट दाग़े ।

मानव हिताय संस्थाओं के सदस्यों ने वहां महा विपत्ति की चेतावनी दी है । रेड क्रौस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष ने मंगलवार को गाज़ा का दौरा करके कहा कि उन्होनें जो कुछ देखा उससे उन्हें धक्का लगा है । उन्होंने दोनों पक्षों से आग्रह किया कि वह बेक़सुर नागरिकों पर हमले न करें और मानवीय सहायता कर्मचारियों को अपना काम करने दें ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें