वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
संपादकीयः ईरान के बारे में राष्ट्रपति बुश और सार्कोज़ी

20/11/2007

President Bush, right, and French President Nicolas Sarkozy, take part in a joint news conference at George Washington’s Mansion in Mount Vernon, Va., 7 Nov. 2007
President Bush, right, and French President Nicolas Sarkozy, take part in a joint news conference at George Washington’s Mansion in Mount Vernon, Va.
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी की इस बात पर एक राय है कि ईरानी शासकों के हाथों में परमाणु हथियार होना शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होगा । 

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमेरिका और फ्रांस की इच्छा है कि वे शांति की खातिर ईरानी प्रशासन को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए मनाने की दिशा में मिलकर काम करें ।

“परमाणु हथियार प्राप्त करने की ईरान की मंशा खतरनाक है और हमारे लिए वह समय आ गया है कि इस समस्या का कूटनीतिक हल निकालने के लिए हम साथ मिलकर काम करें ।”

फ्रांसीसी राष्ट्रपति सार्कोज़ी ने कहा कि ईरानी सरकार को यह समझाने की जरूरत है कि वह अपना रास्ता बदल दे । उन्होंने कहा-

“ईरान सरकार के पास कभी भी परमाणु हथियार का होना अस्वीकार्य है । लेकिन ईरान को भविष्य के लिए ऊर्जा मिलनी चाहिए, जो नागरिक परमाणु ऊर्जा होगी । मैं मानता हूं कि प्रतिबंध प्रभावी साबित होंगे । मैं यह भी मानता हूं कि प्रतिबंधों को और कड़ा करने की जरूरत है । लेकिन मेरे विचार से दोनों चीजें साथ-साथ चलनी चाहिए । मेरे कहने का मतलब है कि खुले संवाद और विचार-विमर्श को जारी रखने की जरूरत है, क्योंकि अलग-थलग करने की जगह उस देश के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए ।”

राष्ट्रपति बुश ने ईरानी जनता को सीधे संबोधित करते हुए कहा-

“मैं चाहता हूं कि ईरान की जनता एक बार फिर यह सुन ले कि हमने आज ईरान के भविष्य के बारे में चर्चा की । हम आपके इतिहास की कद्र करते हैं और आपकी परंपरा के कायल हैं । लेकिन आप पर ऐसे लोगों का शासन है, जिनके फैसलों से आप पूरी दुनिया से कट रहे हैं, लेकिन आप बेहतर स्थिति में रह सकते हैं ।” 

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि ईरान की सरकार के पास स्पष्ट रूप से यह संकेत भेजना जरूरी है कि स्वतंत्र विश्व यह समझता है कि ईरान के पास परमाणु हथियार होने का क्या खतरा है । श्री बुश ने कहा कि हम मिलकर यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ईरान की सरकार में वैसे समझदार लोग हैं या नहीं, जो देश के अलग-थलग रहने से आजिज आ गए हैं और जो यह मानते हैं कि आगे बढ़ने का कोई दूसरा बेहतर रास्ता भी है ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

  अन्य रिपोर्टें
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
मिस्र में युद्ध विराम वार्ताओं के मध्य गाज़ा में लडाई जारी 
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
इस्राइल और हमास ने राष्ट्रसंघ का आह्वान अस्वीकार किया : गाज़ा में लड़ाई जारी 
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख