VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

09 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

09/01/2009

Yousuf Raza Gilani
Yousuf Raza Gilani
 पाकिस्तनी प्रधान मंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने कहा है कि नवम्बर में मुंबई में हुए हमलों के बाद भारत के साथ लगी पाकिस्तान की सीमा पर स्थिति नाज़ुक बन गई है.

लेकिन श्री गिलानी ने कहा कि उनका देश दक्षिण एशिया में शान्ति के लिए समर्पित है और उसने भारत को आतंकवादी हमलों के बारे में सूचना दे दी है .

इस सप्ताह के प्रारम्भ में भारत ने पाकिस्तान को इस बात का सुबूत दे दिया था कि मुंबई में पाकिस्तानी नागरिकों ने ही हमले किए थे और इन आतंकवादियों को पाकिस्तान स्थित लश्कर ऐ तैय्बा उग्रवादी दल ने
प्रशिक्षण और हथियार दिए थे. 

बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा था कि मुंबई हमले में एक मात्र जीवित बचा आतंकवादी  पाकिस्तानी नागरिक है.

पाकिस्तान सरकार ने पहली बार पुष्टि की कि मोहम्मद अजमल कसब एक पाकिस्तानी है .  अजमल कसब इस समय भारत के संरक्षण में है.

श्री गिलानी के कार्यालय ने कहा है की जिन सलाहकार महोदय ने यह सूचना दी थी उन्हें इसलिए बर्खास्त किया गया क्योंकि उन्होंने प्रधान मंत्री से सलाह मशविरा किए बिना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया.   


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
रूस विभिन्न मुद्दों पर ओबामा के साथ मिलकर काम करेगा
इराकी प्रांतीय चुनावों में खड़े उम्मीदवार की गोली मार कर हत्या
ब्रिटिश विदेश मंत्री आतंकवाद सम्बन्धी वार्ताओं के लिए पाकिस्तान में.  
हमास का आपूर्ति मार्ग बंद करने के लिए अमरीका सहमत
इस्राइल की युद्ध विराम शर्तें हमास को स्वीकार नहीं.
सबसे बड़े अमरीकी बैंक को बेल आउट सम्बन्धी २० अरब डॉलर की दूसरी किस्त मिली
जमात पर पाकिस्तानी कारवाई के मायने  Video clip available
अमरीकी विमान न्यू यार्क शहर की हडसन नदी में गिरा
राष्ट्रपति बुश विदेश मंत्रालय के विदाई समारोह में उपस्थित हुए
ओपेक ने तेल मूल्य गिरते रहने की चेतावनी दी.  
बुश की विरासत  Video clip available
फार्मूला -१ रेसिंग के लिए टोयोटा की नई कार