VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

09 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित

09/01/2009

People wait to talk with potential employers during job fair at Rutgers University, New Brunswick, New Jersey, 07 Jan 2009
People wait to talk with potential employers during job fair at Rutgers University, New Brunswick, New Jersey, 07 Jan 2009
अमरीकी वित्तीय प्रणाली को बचाने के लिए ७०० अरब डॉलर वाली बेल आउट योजना में परिवर्तन वांछनीय है.

निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसद दोनों आर्थिक सुधार योजना का पुनरावलोकन कर रहे हैं
क्योंकि अमरीकी आलोचना कर रहे हैं कि इस योजना ने अमरीकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए अधिक कुछ नहीं किया.

कांग्रेस ने अक्टूबर में बेल आउट योजना को अनुमोदित किया था और अमरीकी वित्त मंत्रालय ने बेल आउट योजना सम्बन्धी धन की आधी रकम अब तक खर्च कर दी है. लेकिन ओबामा स्टाफ के सदस्य कहते है कि
वे इस योजना को बैंक की सीमा से आगे ले जाना चाहते हैं. वे चाहते है की इस धन का लाभ नगर महापलिकाओं, छोटे व्यवसायों और गृह स्वामियों को भी मिले और उनकी भी मदद हो सके.

इन परिवर्तनों का सम्बन्ध श्री ओबामा के नए आर्थिक उत्तेजक प्रस्ताव से नहीं है. यह नया आर्थिक पैकेज
दो वर्ष की अवधि के लिए है और इसमें ८०० अरब डॉलर की राशि समाहित है.

इस बीच प्रतिनिधि सभा वित्तीय सेवा समिति के अध्यक्ष बर्नी फ्रैंक ने कहा है कि अगले हफ्ते सांसद उस विधेयक पर मतदान करेंगे जो बेल आउट धन के इस्तेमाल के तरीके पर कड़े प्रतिबन्ध लगा सकता है.

मस्साचुसेत्ट्स राज्य के डेमोक्रेटिक सांसद का कहना है कि इस उपाय से सरकार को पता चल जायेगा कि
बेल आउट धन का व्यय किस प्रकार हो रहा है साथ ही जिन अमरीकियों के सामने मकान खोने का खतरा
मंडरा रहा है उनको अधिक सहायता मिल जायेगी.
      

       

              


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
रूस विभिन्न मुद्दों पर ओबामा के साथ मिलकर काम करेगा
इराकी प्रांतीय चुनावों में खड़े उम्मीदवार की गोली मार कर हत्या
ब्रिटिश विदेश मंत्री आतंकवाद सम्बन्धी वार्ताओं के लिए पाकिस्तान में.  
हमास का आपूर्ति मार्ग बंद करने के लिए अमरीका सहमत
इस्राइल की युद्ध विराम शर्तें हमास को स्वीकार नहीं.
सबसे बड़े अमरीकी बैंक को बेल आउट सम्बन्धी २० अरब डॉलर की दूसरी किस्त मिली
जमात पर पाकिस्तानी कारवाई के मायने  Video clip available
अमरीकी विमान न्यू यार्क शहर की हडसन नदी में गिरा
राष्ट्रपति बुश विदेश मंत्रालय के विदाई समारोह में उपस्थित हुए
ओपेक ने तेल मूल्य गिरते रहने की चेतावनी दी.  
बुश की विरासत  Video clip available
फार्मूला -१ रेसिंग के लिए टोयोटा की नई कार