वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

सीनेटर ओबामा ने इराकी प्रधानमंत्री से सुरक्षा पर बातचीत की

21/07/2008

(वी.ओ.ए न्यूज़)

Democratic presidential candidate Barack Obama, left, talks with Iraqi Prime Minister Nouri al-Maliki, right, during meeting in Baghdad, 21 Jul 2008
Democratic presidential candidate Barack Obama, left, talks with Iraqi Prime Minister Nouri al-Maliki, right, during meeting in Baghdad, 21 Jul 2008
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा ने कहा है कि सोमवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय दौरे के तहत बगदाद में उन्होंने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी से रचनात्मक वार्ता की ।

श्री ओबामा दक्षिणी शहर बसरा में कुछ देर रुकने के बाद बगदाद में श्री मलीकी और इराकी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी से मिले । श्री ओबामा ने बातचीत के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया ।

श्री ओबामा आज इराक में अमेरिकी सैना के दूसरे नंबर के कमांडर से भी मिले और बाद में उच्च अमेरिकी कमांडर, जनरल डेविड पेट्रियॉस से बातचीत करेंगे ।

इराक में अमेरिकी रणनीति नवंबर में श्री ओबामा और उनके विरोधी, रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैककेन के बीच चुनाव में प्रमुख मुद्दा है ।

श्री ओबामा इराक युद्ध के लंबे समय से आलोचक रहे हैं और उन्होंने अमेरिकी सैनिकों को 16 महीने में हटाने का सुझाव दिया है । श्री मैककेन ने इराक में दीर्घकालिक अमेरिकी सुरक्षा प्रतिबद्धता की मांग की है ।

 

 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available