VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

11 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा ने कहा प्रथम सौ दिनों में गुअन्तानामो जेल बंदी सम्भव नहीं 

11/01/2009

President-elect Barack Obama
President-elect Barack Obama
 निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्हें आशा नहीं कि वो अपने कार्य काल के प्रथम सौ दिनों में अपने चुनावी वायदे के अनुसार गुअन्तानामो जेल बंद करवा पायेंगे.

ए.बी.सी. टेलिविज़न को दिए अपने इंटरव्यू में श्री ओबामा ने आज कहा कि जेल बंद करना इतना आसान नहीं जितना कि लोग सोचते हैं.   लेकिन उन्होंने ज़ोर दिया कि अंततः उनका प्रशासन उसे बंद कर देगा.  

गाज़ा संघर्ष के बारे में श्री ओबामा ने कहा कि २० जनवरी को शपथ लेने के बाद मैं और मेरा प्रशासन मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया में लग जायेगा.  उन्होंने कहा कि मेरा प्रशासन एक ऐसी रणनीति तैयार करेगा जिसके ज़रिये इस्राइली और फिलिस्तीनी दोनों अपनी आकांक्षाएं पूरी कर सकें.

बुश प्रशासन के सदस्यों द्वारा किए गए अपराधों के लिए सज़ा देने के बारे में श्री ओबामा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति क़ानून से ऊँचा नहीं होता.

ईरान के सम्बन्ध में श्री ओबामा ने कहा कि ईरान उनके प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा रहेगा
और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ईरान तक पहुँच बनाये रखने के लिए अमरीका के संकेत पर चलेगा. 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें