VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

14 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
फ़ीफ़ा रैकिंग में स्पेन अभी भी अव्वल स्थान पर

14/01/2009

Ukrainian forward and captain Andriy Shevchenko (L) tackles Spanish defender Carles Puyol during the World Cup 2006 group H football game

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संघटन फ़ीफ़ा द्वारा जारी किए गए अंको के अनुसार विश्व में स्पेन की फुटबॉल टीम अभी भी पहले नम्बर पर हैं. स्पेन के बाद जर्मनी दूसरा और हॉलैंड तीसरा स्थान बनाए हुए हैं.

फ़ीफ़ा की टॉप टेन लिस्ट में इटली ब्राजील और अर्जेंटीना की फुटबॉल टीमें चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं. क्रोअशिया की टीम ने सातवां स्थान हासिल किया है तो इंग्लैंड ने आठवां. रूस और तुर्की की टीमें नौवें और दसवें स्थान पर हैं.

मिस्र और नाईजीरिया जैसे देशों ने पिछले कुछ दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण उनकी टीम ने १५ वा और १७ वा स्थान हासिल किया है, वहीँ अमेरिका की टीम २२ वे स्थान पर टिकी हुई हैं. फ़ीफ़ा वर्ल्ड रैकिंग की अगली सूची ग्यारह फ़रवरी को जारी की जाएगी.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें