VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

09 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा ने आर्थिक सुधार योजना कार्यान्वयन हेतु सांसदों पर दबाव डाला  

04/01/2009

President-elect Barack Obama speaks to reporters in Chicago, 09 Dec 2008
President-elect Barack Obama
 निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांसदों से कहा है कि वे ३० लाख नौकरियां निर्मित करने के लिए तैयार की गई आर्थिक सुधार योजना पर शीघ्र कार्यवाही करें.  इस बारे में वाशिगटन से केन्ट क्लाइन की रिपोर्टः

कल अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में श्री ओबामा ने कहा था कि बहुत सारे परिवार उलझन और अनिश्चितता के दौर से गुज़र रहे हैं और उन पर इस नए साल में ऋण का बोझ काफ़ी बढ़ गया है.

श्री ओबामा ने कहा कि वो इस सप्ताह डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों के साथ मिलकर वॉशिंगटन में आर्थिक सुधार योजना पर विचार विमर्श करेंगे.  कांग्रेस का नया सत्र मंगलवार को प्रारम्भ हो रहा है. 
२० जनवरी को बराक ओबामा राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे .

ओबामा के सहायकों ने बताया कि ये आर्थिक सुधार योजना ७७५ अरब डॉलर की है.

एक अन्य आर्थिक विकास क्रम में अमरीकी वित्त मंत्रालय ने प्रमुख वित्तीय संस्थानों को दिवालिया होने से बचाने के लिए सरकारी बेल आउट कार्यक्रम की मार्ग- दर्शिका तैयार कर ली है. कमज़ोर वित्तीय संस्थानों में नए प्राण फूंकने के लिए सरकार उनमें आवश्यक धन निवेश करेगी. यह बेल आउट पैकेज संघीय सरकार ने अक्टूबर में अपनाया था.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें