VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में

08/01/2009

Richard Boucher
Richard Boucher
 एक उच्च अमरीकी कूटनीतिज्ञ नवम्बर में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की जांच के बारे में विचार विमर्श करने के लिए नई दिल्ली में हैं.

अमरीकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने भारतीय विदेश सचिव शिव शंकर मेनन से मुलाकात की.

श्री मेनन के साथ बैठक के बाद श्री बाउचर ने पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी पाकिस्तान ने आतंकवाद निवारण की दिशा में कुछ आशाजनक कदम उठाये हैं. श्री बाउचर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से कहा है कि वो उग्रवादियों की धर पकड़ में तेज़ी लाये.

कल पाकिस्तान सरकार ने पुष्टि की थी कि मुंबई हमलों का एक मात्र जीवित बचा आतंकवादी एक पाकिस्तानी
नागरिक है.

श्री बाउचर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से नई दिल्ली गए. काबुल में श्री बाउचर ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाकात की थी.

इस सप्ताह के प्रारम्भ में श्री बाउचर ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री युसूफ राजा गिलानी और विदेश मंत्री शाह महमूद
कुरैशी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी.

कल बुधवार को श्री बाउचर ने काबुल में पत्रकारों से कहा था कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ने आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए दृढ़ निश्चय कर रखा है



E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख