Main Content

एक ऊँची बिल्डिंग में

  • उस जगह का पता लगाकर रखे जहाँ निकटतम आपातकालीन निकास है।
  • सुनिश्चित करें कि आपके प्रथम विकल्प के बंद हो जाने की दशा में आप दूसरा रास्ता जानते हों।
  • यदि चीजें नीचे गिर रहीं हों तो किसी डैस्क या मेज के नीचे शरण लें
  • फाईल कैबिनेटों, बुक शैल्फों या गिर सकने वाली अन्य चीजों से दूर हट जायें
  • खिड़कियों और शीशों से अपने चेहरे को दूर हटायें
  • बाहरी दीवारों से दूर हट जायें
  • तय करें कि आपको वहीं बने रहना है, "कहीं शरण लेनी है" या दूर जाना है।
  • निर्देशों को सुनें और उनका पालन करें।
  • यदि आपको भरोसा हो कि आपकी आपातकालीन आपूर्ति किट दूषित नहीं हुयी है तो इसे लें।
  • एलीवेटर्स का प्रयोग न करें
  • सीढ़ीयों पर नीचे उतरते समय दायीं ओर रहें जिससे कि आपातकालीन कार्यकर्ता ऊपर आ सकें।