VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
वी.ओ.ए. उद्देश्य पत्र (VOA Charter)

रेडियो के माध्यम से विश्व के लोगों के साथ सम्पर्क करना, अमरीका के दूरगामी हित में है । प्रभावकारी बनने के लिए यह आवश्यक है कि वायस आफ़ अमेरिका श्रोताओ का ध्यान आकृष्ट करे और उनका आदर अर्जित करे । इस लिए वी.ओ.ए. के प्रसारण, इन सिद्धांतों के अनुसार होंगेः

वी.ओ.ए. एक निरंतर विश्वसनीय और आधिकारिक समाचार स्रोत के रूप में कार्य करेगा । वी.ओ.ए. के समाचार, सही, निष्पक्ष,और व्यापक होंगे ।

वी.ओ.ए. अमरीका को प्रतिबिम्बित करेगा, अमरीकी समाज के किसी एक अंग को नहीं । इस लिए वह महत्वपूर्ण अमरीकी विचारों और संस्थाओं को संतुलित और व्यापक ढंग से परिलक्षित करेगा ।

वी.ओ.ए. अमरीका की नीतियों को स्पष्ट और प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत करेगा और साथ ही वह उन नीतियों के बारे में उत्तरदायित्वपूर्ण विविध दृष्टिकोण तथा विचार विमर्श प्रस्तुत करेगा ।

जन क़ानून 94-350
प्रस्तावकः
चार्ल्स एच.पर्सी (रिपब्लिकन) इलिनाय
बैला एस.ऐज़बग (डेमोक्रैट) न्यूयार्क

जैरल्ड आर.फ़ोर्ड
राष्ट्रपतिः संयुक्त राज्य अमेरिका
12 जुलाई, 1976