VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इंटरनेट की आजादी के लिए संघर्ष
21/09/2008

 

160_Internet_Elections_
Internet
जो सरकारें अपने समाज में सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रतिबंधित करना चाहती हैं, वे इंटरनेट पर सेंसरशिप लगाने के लिए जांच और दमन कर रही हैं, नियंत्रण बढ़ा रही हैं और नई रणनीतियां बना रही हैं ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की नवीनतम मानवाधिकार रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 51 साइबर असंतुष्ट और इंटरनेट उपभोक्ता जेल में बंद हैं । ईरान में 4 प्रमुख महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित वेबसाइट पर लिखने के लिए छह महीने की जेल की सजा मिली है । बहुत से देशों में ब्लॉग लिखने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है, लेकिन इंटरनेट की स्वतंत्रता के खिलाफ अभियान में गिरफ्तारियां एक बहुत छोटा हिस्सा हैं ।

विदेश अवर सचिव पाउला डोब्रियान्स्की ने अमेरिकी सरकार के ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा वॉशिंगटन डी.सी में हाल ही में प्रायोजित मीडिया सेंसरशिप वर्कशॉप में इस मुद्दे पर टिप्पणी की । उन्होंने कहा

"हाल ही में हमने अन्य सरकारों की इंटरनेट क्षमताओं पर कथित सरकारी हमलों की घटनाएं देखी हैं । जो लोग इंटरनेट की स्वतंत्रता में बाधा डालना चाहते हैं, उनके हथकंडे उतनी ही तेजी से बदलते हैं, जितनी कि स्वयं इंटरनेट प्रौद्योगिकी बदलती है ।"

सुश्री डोब्रियान्स्की ने कहा कि अमेरिकी सरकार की इंटरनेट को खोलने की तीन-सूत्री नीति है, जिसमें विकासशील देशों में वेब तक पहुंच का विस्तार करने की परियोजनाओं को पैसा देना, सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की निगरानी करना और लक्षित राजनय और अन्य उपायों के जरिये इन प्रतिबंधों का मुकाबला करना । उन्होंने कहा

"हम पत्रकारों और प्रेस स्वतंत्रता संगठनों को, जिन पर नियंत्रणकारी सरकारों का दबाव होता है, विभिन्न अनुदानों और पत्रकारों के लिए सुरक्षित वेबसाइट मुहैया कराने जैसी पहलों के लिए धन मुहैया करा कर सहायता देने की कोशिश करते हैं ।"

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि इतिहासकार सेंसरशिप और केंद्रीय नियंत्रण को विफल करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका का उल्लेख करेंगे और सत्य, समाचार तथा साहस को सीमाओं के पार फैलाने की त्वरित संचार की ताकत पर आश्चर्य करेंगे ।
 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें