VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
बांग्लादेश में विकास
27/08/2008

 

Bangladesh map
Bangladesh map
अमेरिका-बांग्लादेश मेडीकल सिविल एक्शन प्रोग्राम की बदौलत तारागंज क्षेत्र के लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे । यह कार्यक्रम तारागंज स्थित क्षेत्रीय चिकित्सालय में गत् 18 अगस्त से शुरू हो गया है । इस संयुक्त अमेरिका-बांग्लादेश मानवीय सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगपुर जिले में 10,000 से भी ज़्यादा बांग्लादेशियों को निशुल्क बुनियादी चिकित्सा और दंत चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी । रंगपुर में तीन चिकित्सालयों में 10 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा । यह चिकित्सा सुविधा यू एस नेवी एंड मरीन्स कॉर्प्स और बांग्लादेश आर्मी मेडीकल डिटैचमेंट के सहयोग से दी जा रही है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बांग्लादेश को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है ।

मेडीकल सिविल एक्शन प्रोग्राम अर्थात एमईसीएपी बांग्लादेश के विकास में सहायता देने के लिए उठाए गए अनेक कदमों में से एक है । एमईसीएपी के उद्घाटन में शामिल होने के बाद बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत जेम्स मोरिआर्टी ने शतगढ़ बैतूल मुकर्रम कामिल नामक मदरसे के छात्रों और प्राध्यापकों से मुलाकात की । बांग्लादेश सरकार इस मदरसे को बांग्लादेश के 10 प्रमुख मदरसों में शामिल करती आई है । राजदूत मोरिआर्टी ने इस अवसर पर लोकतांत्रिक शासन प्रणाली पर कुछ किताबें और सामग्री मदरसे को भेंट कीं । अमेरिकी सरकार अपने एक्सेस इंग्लिश माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर के मदरसा छात्रों के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम में सहायता करती आई है । अमेरिकी सरकार मदरसे के अध्यापकों और इमामों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम भी चलाती है ।

राजदूत मोरिआर्टी ने अमेरिकी सरकार की वित्तीय सहायता से चल रही ब्लू स्टार फार्मेसी नामक कंपनी का भी दौरा किया । इस सामाजिक विपणन कंपनी के अंतर्गत ब्लू स्टार सामाजिक स्वामित्व कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें समुदायिक आधार पर  3,650 निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली इकाइयां हैं । प्रशिक्षित स्नातक और गैर-स्नातक मेडीकल चिकित्सक, नर्सें, दाइयां और फार्मेसी के लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं । अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के सहयोग से चलने वाली ब्लू स्टार कंपनी लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम करती है और वह सामाजिक रूप से लाभकारी सेवाओं और उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने का काम भी करती है । ब्लू स्टार परिवार नियोजन संबंधी परामर्श देने और परिवार नियोजन संबंधी उत्पाद बांटने का काम भी करती है ।

अमेरिका सरकार 1971 से ले कर ब तक बांग्लादेश को 5 अरब डॉलर से अधिक की विकास सहायता दे चुकी है । इस सहायता में स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराने में सहयोग देने और पारदर्शी तथा जिम्मेदार शासन चलाने में मदद करना भी शामिल है । अमेरिकी सरकार बांग्लादेशी जनता को बेहतर शिक्षित, स्वस्थ और ज़्यादा उत्पादक बनाने में भी मदद करती है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें