VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
रूस को समझौते का पालन करना होगा
23/08/2008

 

President George W. Bush makes statement about Georgia-Russia conflict outside Oval Office at White House, 15 Aug 2008
President George W. Bush
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि दक्षिण ओसेशिया और अबकाज़िया में लड़ाई बंद करने के लिए रूस ने जॉर्जिया के साथ जिस संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, उसे उसका पूर्ण पालन करना होगा । रूसी और जॉर्जियाई फौजों के बीच 7 अगस्त को दक्षिण ओसेशिया में लड़ाई शुरू हो गई थी ।

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किये थे और कथित तौर पर रूसी बख्तरबंद लड़ाकू फौजों को जॉर्जिया से हटाना शुरू कर दिया था । राष्ट्रपति बुश ने इस कदम को आशाजनक बताया, लेकिन रूस से पूरी तरह हटने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा, "अब रूस को समझौते का सम्मान करने और अपनी फौजें हटाने तथा सैन्य अभियान खत्म करने की जरूरत है ।"

राष्ट्रपति बुश ने यह भी कहा कि एक बड़ा मुद्दा रूस का यह कथन है कि दक्षिण ओसेशिया और अबकाज़िया के क्षेत्र भविष्य में जॉर्जिया का हिस्सा नहीं हो सकते । उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र जॉर्जिया का हिस्सा हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने बार-बार यह स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसे ही रहेंगे । श्री बुश ने कहा कि जॉर्जिया की सीमाओं का उसी तरह सम्मान होना चाहिए, जैसा अन्य देशों की सीमाओं का होता है ।

अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि लगता है रूस दोनों तरफ से अपना फायदा चाहता है । उन्होंने कहा कि वह उन संस्थाओं का भी हिस्सा बनना चाहता है, जो अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और दूसरी ओर वह सोवियत शैली में अपने पड़ोसियों को परेशान करना और उन पर हमला करना भी चाहता है । दोनों तरह के फायदे नहीं उठाए जा सकते ।  

सुश्री राइस ने कहा कि अमेरिका के जॉर्जिया के साथ अच्छे संबंध हैं और उसने वहां लोकतांत्रिक तथा आर्थिक सुधारों को प्रोत्साहन दिया है । उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जॉर्जिया और दक्षिण ओसेशिया तथा अबकाज़िया में लड़ाई में शामिल सभी पक्षों को इस संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए भी प्रोत्साहित किया है । डॉ. राइस ने कहा, "हमने शांति योजनाओं का समर्थन किया, हमने राजनय का समर्थन किया, हमने सभी पक्षों से कहा कि वे सैन्य संघर्ष में लिप्त न हों ।" परंतु रूस के दक्षिण ओसेशिया के अलगाववादी क्षेत्र के लड़ाईग्रस्त क्षेत्र से आगे जाकर जॉर्जिया के क्षेत्र में घुसने के फैसले से स्थिति बद से बदतर हो गई है । सुश्री राइस ने कहा कि इस समय इस विवाद को बल प्रयोग से नहीं, बल्कि कूटनीति से सुलझाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण ओसेशिया और अबकाज़िया से संबंधित मुद्दों का समाधान बातचीत से करने का और ऐसे समाधान का समर्थन करता है, जिससे जॉर्जिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित की जा सके ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें