VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
छोटे व्यापारों में लगी महिलाओं की मदद की अमेरिकी योजना
29/07/2008

 

विकासशील देशों में आर्थिक अवसरों के जरिये महिलाओं का सशक्तिकरण मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन, एमसीसी अमेरिका सरकार का एक निगम है, जो इस सिद्धांत पर आधारित है कि अच्छे प्रशासन, आर्थिक स्वतंत्रता और जनता में पूंजीनिवेश को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता सबसे अधिक प्रभावशाली  है एमसीसी इन क्षेत्रों में नीतिगत प्रदर्शन की तीसरे पक्ष से निष्पक्ष आकलन को यह पता करने के लिए आधार बनाता है कि कौन देश सहायता के योग्य है वर्ष 2004 में स्थापना के बाद से एमसीसी अब तक कई सालों के लिए फंडिंग के अनेकों समझौतों को स्वीकृति दे चुका है इस मद में 18 देशों में छह अरब बीस करोड़ डॉलर खर्च किया जाएगा

एमसीसी से लाभान्वित होने वालों में निकारागुआ की 10 महिलाएं हैं, जिन्होंने को-फोहचिनओरटी नामक पौधों की नर्सरी की स्थापना की है यह यह सहकारिता वर्ष 2007 तक सफलता के लिए जद्दोजहद करता रहा इसके बाद इसे निकारागुआ के साथ एमसीसी के 5 साल के समझौते के तहत वाणिज्यिक वन विकास परियोजना की आर्थिक सहायता के साथ पौधों की आपुर्ति का ठेका दिया गया इस ठेके की वजह से पहली बार इस सहकारिता को व्यापक स्तर पर पौधे उगाने एवं अपने कर्मचारियों को अच्छा वेतन देने का मौका हाथ आया उस साल सहकारिता ने 1 लाख पौधे उगाए और उसे वर्ष 2008 में और अधिक पौधे की आपूर्ति का ठेका मिला

मेडागास्कर में मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद का उपयोग महिलाओं को कर्ज देने में किया जाता है ताकि वे छोटे व्यापार शुरू कर सकें और उसे फैला सकें कर्ज लेने के मामले में सलाहकार सिलवी फाहराहमीजाह एमसीसी के पैसे की मदद से खरीदे गए नए मोपेड का उपयोग पूर्वी मेडागास्कर के समुदायों के बीच जाने में करती है वह वहां जाकर महिलाओं को यह बताती है कि कर्ज कैसे प्राप्त किया जाता है और कारोबार कैसे बढ़ायाजाता है फाहराहमीजाह जैसे अन्य सलाहकार माइक्रो क्रेडिट सहायता समूहों में काम भी करते हैं ये समूह महिलाओं को  गारंटी के बगैर कर्ज दिलाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि साप्ताहिक किस्त के जरिये जल्द-से-जल्द इन कर्जों की अदायगी हो जाए  

लेसोथो में एमसीसी ने सरकार के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि देश को लंबे समय के लिए आर्थिक मदद देने के लिए सहमत होने के पहले कानूनी तौर पर लैंगिक समानता की गारंटी मिल जाए मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन ने लेसोथो सरकार को यह समझाने में सफलता पाई कि अगर उसकी आधी आबादी को औपचारिक अर्थव्यवस्था से बाहर रखा गया तो आधा आर्थिक विकास ही   होगा

मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन महिलाओं को गरीबी से बचाने एवं सतत जीवन-यापन में मदद के प्रति अमेरिका की वचनबद्धता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, लेकिन अमेरिका सिर्फ इतना ही नहीं करता वह पूरी दुनिया में महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को दूर करने के काम से गहरे जुड़ा हुआ है  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें