VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
श्रीलंका के मत्स्य उद्योग को अमेरिका की मदद
20/06/2008

 

Gallery 2 Nunan Slanka 4 320
Sri Lanka-Tsunami
यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट्स ने श्रीलंका में अपना पहला बड़े स्तर का हिक्कादुवा मत्स्य बंदरगाह के पुनरुत्थान का काम पूरा कर लिया है । उसकी तरफ से व्यापक स्तर पर शुरू सुनामी पुनर्निर्माण गतिविधियों का यह पहला काम है, जो पूरा हुआ है । इस बंदरगाह में इस क्षेत्र के 4,000 परिवारों को रोजगार मिला हुआ है । दिसंबर, 2004 में आई सुनामी ने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया था ।

यह परियोजना यूएसएड के श्रीलंका सुनामी रिकन्सट्रक्शन प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका विकास सीलोन फिशरी हार्बर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मिनिस्ट्री ऑफ फिशरीज एंड एक्वेटिक रिसोर्सेस के सहयोग से हुआ है । मत्स्य उद्योग हिक्कादुवा और पूरे दक्षिणी श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है । पुनर्निर्माण के इस काम के पूरा होने से हिक्कादुवा मत्स्य उद्योग की क्षमता काफी बढ़ गई है । बंदरगाह के भीतर तक पहुंच हो जाने से मछुआरों के लिए अब नाव चलाना भी आसान हो जाएगा, क्योंकि बंदरगाह के बेसिन से 28,000 क्यूबिक मीटर रेत हटा दिया गया है । पानी के भीतर तरंग को रोकने के लिए बने निर्माण की मरम्मत और उसके विस्तार से अब बंदरगाह के भीतर नावों को लहरों की चोट से होने वाली संभावित क्षति से बचाया जा सकेगा । नीलामी के लिए बने भवन की भी मरम्मत हो गई है । साथ ही पानी और सफाई की सुविधाओं में सुधार कर दिया गया है ताकि मछुआरों के काम करने की स्थितियां बेहतर हो सके ।

यूएसएड मिशन की निदेशक रेबेका कोहन ने कहा कि इस फिर से नव-निर्मित बंदरगाह के जरिये यूएसएड ने क्षेत्र के मछुआरों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद की है, नतीजतन श्रीलंका का मत्स्य उद्योग मजबूत हुआ है । वे परियोजना के पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रही थीं । उन्होंने कहा कि यूएसएड ने कामगारों के लिए कई नई कुशलताओं के प्रशिक्षण की शुरुआत भी की है और वह हिक्कादुवा समुदाय के लोगों की माली हालत ठीक करने और सुनामी की तबाही से उबरने में मदद के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहा है ।

यूएसएड श्रीलंका में सुनामी से लोगों को उबारने की दिशा में शुरू की गई 13 करोड़ डॉलर की अपनी परियोजनाओं को 2008 में पूरा कर लेगा । इस परियोजना में अरुगम बे पर एक नए पुल का निर्माण, पोत्तविल में जल आपूर्ति की एक पद्धति का निर्माण, मिरिसा और दोंदरा में मत्स्य पालन बंदरगाहों का आधुनिकीकरण, सुनामी से प्रभावित समुदायों के बच्चों के लिए 87 खेल के मैदानों का विकास व पूरे सुनामी प्रभावित क्षेत्र में स्कूल, लाइब्रेरी और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण आदि शामिल हैं ।

अमेरिका श्रीलंका व अन्य क्षेत्रों में सुनामी से प्रभावित समुदायों की मदद के प्रति वचनबद्ध है ताकि वे उसकी मार से पूरी तरह उबर सकें ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें