VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगानिस्तान के लिए समर्थन
14/06/2008

 

Delegates at Paris donors conference on Afghanistan
Delegates at Paris donors conference on Afghanistan
12 जून को अमेरिका ने पेरिस, फ्रांस में अंतर्राष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन में अफगानिस्तान को फिर से समर्थन देते हुए सुरक्षा और पुनर्निर्माण सहायता के लिए 10 अरब डॉलर से ज्यादा देने का वायदा किया । अमेरिका अफगानिस्तान को दान देने वाला प्रमुख देश है और 2001 से सुरक्षा, पुनर्निर्माण, प्रशासन और मानवीय सहायता के लिए राशि बढ़ाते जाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

अमेरिका और अन्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों की सहायता से अफगान राष्ट्रीय सेना में अब करीब 60,000 सैनिक हैं । अफगानिस्तान के 32 जिलों में फिलहाल जिला विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है । नवंबर, 2007 से इस कार्यक्रम के जरिये अफगान राष्ट्रीय पुलिस के 1,400 सदस्यों से ज्यादा को प्रशिक्षित किया गया है । वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों के जरिये अमेरिका ने 2.7 लाख से ज्यादा अफगान कर्मचारियों को वेतन के तौर पर 2.5 करोड़ डॉलर दिये हैं और 10 लाख से ज्यादा किसानों को अफीम की खेती के बजाय उच्च मूल्य की सब्जियों की फसलें उगाने और उनकी बिक्री करने में मदद दी है ।

प्रशासन बेहतर बनाने और कानून के शासन को सुदृढ़ बनाने में अफगान लोगों की मदद करने के लिए अमेरिका ने 2004 में राष्ट्रपति पद के लिए हुए सफल चुनावों और 2005 के संसदीय चुनावों को समर्थन देने के लिए मतदाता पंजीकरण, शिक्षा और व्यवस्थागत सहायता उपलब्ध कराई थी । अमेरिकी सहायता से 40 अदालतों और न्यायिक सुविधाओं का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया था और अफगानिस्तान के सारे कानूनों का संकलन और प्रकाशन किया गया था । अमेरिका ने 950 से ज्यादा अफगान न्यायाधीशों और लगभग सभी सांसदों, विधायी प्रस्तावकों, प्रांतीय सलाहकारों और पत्रकारों को प्रशिक्षण देने में मदद की थी । अमेरिका ने 37 स्वतंत्र सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को स्थापित करने या उन्नत बनाने के लिए अनुदान दिया था, जिनके प्रसारण 60 प्रतिशत अफगान लोगों तक पहुंचते हैं ।

अमेरिका द्वारा दी गई आर्थिक और विकास सहायता से करीब 2,700 किमी सड़कों का निर्माण या मरम्मत की गई, 28,000 से ज्यादा लघु वित्तीय ऋण आवंटित किये गए, 680 से ज्यादा स्कूलों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया, देश भर में 6 करोड़ से ज्यादा पाठ्य-पुस्तकें छापी और वितरित की गईं । रेडियो प्रसारणों के जरिये 65,000 से ज्यादा अध्यापकों को और उन्नत शिक्षा कार्यक्रमों के जरिये 10,500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया, 670 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया तथा 11,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि ये उपलब्धियां किसी भी स्थान के लिए उल्लेखनीय हैं, लेकिन विशेषकर उस स्थान के लिए अभूतपूर्व हैं, जो कुछ ही साल पहले तक आतंकवादियों के लिए सुरक्षित गढ़ था । उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान के प्रति उतने लंबे समय तक और उसके बाद भी प्रतिबद्ध रहेगा, जो एक समृद्ध, लोकतांत्रिक और स्वतंत्र अफगानिस्तान के विकास में लगेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें