VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 मई  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान से खतरा बरकरार
16/12/2007

President Bush speaks about Iran during a meeting with Italy's President Giorgio Napolitano, not pictured, 11 Dec 2007
President Bush speaks about Iran after publication of intelligence report
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ईरान और उसका परमाणु कार्यक्रम गहरी चिंता के कारण बने हुए हैं ।

 “हमारा मानना है कि ईरान का सैन्य हथियार कार्यक्रम था । और ईरान को दुनिया को बताना होगा कि उनका कार्यक्रम क्यों था । ईरान की जिम्मेदारी है कि वह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को यह बताए कि उसने यह कार्यक्रम उनसे क्यों छिपाया । ईरान खतरनाक है और अगर वे यूरेनियम संवर्धित करना सीख लेते हैं, तो और भी ज़्यादा खतरनाक हो जाएंगे ।”

श्री बुश एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद बोल रहे थे, जिसमें कहा गया था कि ईरान एक गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम पर काम कर रहा था, पर उसने इसे 2003 में रोक दिया था । रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ईरान यूरेनियम संवर्धित करने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है । संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा बनाने या परमाणु बम के लिए विखंडनीय सामग्री बनाने के लिए किया जा सकता है ।

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, जिसे राष्ट्रीय खुफिया अनुमान कहा जाता है, ईरानी नेतृत्व को अंततः परमाणु हथियारों को विकसित न करने के लिए मनाना मुश्किल होगा क्योंकि नेतृत्व के भीतर बहुत से लोग परमाणु हथियारों के विकास को ईरान की प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के उद्देश्यों से जोड़ कर देखते हैं और क्योंकि ईरान ने कम-से-कम 1980 के दशक से 2003 तक ऐसे हथियारों को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किये थे ।

राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद ने मांग की है कि ईरान अपनी सभी यूरेनियम संवर्धन गतिविधियां रोक दे । राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद ने ईरान द्वारा इसे न मानने के कारण उस पर प्रतिबंध लगाने के दो प्रस्ताव पारित किये हैं । सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य जर्मनी के साथ मिल कर तीसरे प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि विश्व को समझना चाहिए कि ईरान खतरनाक था, और अगर हम ईरान को यूरेनियम संवर्धित करने की क्षमता हासिल करने से नहीं रोक सके तो वह खतरनाक होगा । क्योंकि जिस देश के पास हथियार कार्यक्रम था, वह परमाणु हथियार कार्यक्रम फिर से शुरू कर सकता है, विशेषकर एक गैर-पारदर्शी समाज में, और विश्व को इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें