VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 

17/01/2009

Face-covered militants who they say are Talibans, pose with RPG and AK47 weapons, in Zabul province, southern of Kabul
Face-covered militants who they say are Talibans.
 पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि तालिबान उग्रवादियों द्वारा बालिकाओं के स्कूल जाने पर लगाये गए प्रतिबन्ध के बाद इस वर्ष पाकिस्तानी बच्चे शिक्षा पाने से वंचित रह जायेंगे.  

आशा है कि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान की स्वात घाटी में क़रीब ४०० स्कूल शीतकालीन अवकाश के बाद नहीं खुलेंगे.

स्कूल बंद हो जाने के कारण ४० हज़ार से अधिक छात्र प्रभावित होंगे.

एक स्थानीय तालेबान नेता शाह दुर्रन ने बालिकाओं के स्कूल जाने पर प्रतिबन्ध की घोषणा दिसम्बर में की थी यह कहते हुए कि सभी परिवारों को चाहिए कि वे अपनी लड़कियों को स्कूल भेजना बंद कर दें नहीं तो उनकी
लडकियाँ मार डाली जायेंगी.

अधिकारियों ने कहा कि तालेबान उग्रवादियों ने हाल के महीनों में क़रीब १७५ स्कूल नष्ट कर डाले.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री शेर्री रहमान का कहना है कि संघीय सरकार स्कूली बच्चों को सुरक्षा देने के स्थानीय प्रयासों को
Sherry Rehman-Federal Minister for Information-Oct 08-2008-
Sherry Rehman-Federal Minister for Information
समर्थन दे रही है.  

तालेबान उग्रवादी पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अपना इस्लामिक शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.
२००१ में जब तालेबान आन्दोलन पड़ोसी अफ़गानिस्तान पर नियंत्रण करता था तब लड़कियों का स्कूल जाना प्रतिबंधित था.


टिप्पणियां :

टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बने.
अपनी टिप्पणियां भेजे

इस आलेख के बारें में अपनी टिप्पणियां भेजे ताकि हम उन्हें यहां प्रकाशित कर सकें. हम आपका ई-मेल पता प्रकाशित नही करेंगे.











 
इस फॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस बात पर राजी हुए हैं कि प्रकाशन के पहले आपकी टिप्पणियों का अवलोकन किया जाएगा सभी टिप्पणियां प्रकाशित नही की जायेगी  वीओए को आपकी टिप्पणियों को विश्व भर में वीओए द्वारा प्रकाशित की जाने वाली सामग्री में प्रकाशित करने का अधिकार है. . Terms & Conditions.
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
Comment on This Article आपकी टिप्पणियां
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें