VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  

17/01/2009

[insert caption here]
tamil tiger rebel
विद्रोही समर्थक वेब साईट में कहा गया है कि श्रीलंका के तमिल टाइगर विद्रोहियों ने उत्तर में हुयी लड़ाई के दौरान ५१ सरकारी सैनिकों को जान से मार डाला .  

तमिल नेट ने कहा कि यह मुठभेड़ धर्मापुरम गाँव में तब हुई जब श्रीलंकाई सेना ने कल शुक्रवार को विद्रोहियों के खिलाफ़ आक्रमण शुरू किया.  इस लड़ाई में १५० सरकारी सैनिक घायल हो गए हैं. 

श्रीलंकाई सेना ने विद्रोहियों की गणना को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस लड़ाई में २० विद्रोही और सात सैनिक मारे गए हैं.

श्रीलंकाई सेना विद्रोहियों के अन्तिम गढों तक पहुँच चुकी है और तमिल विद्रोही अब उत्तर में ६०० वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सिमट गए हैं.

श्रीलंका में अल्प संख्यक तमिल विद्रोही १९८३ से ही एक अलग गृह भूमि की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.
उनका कहना है कि वहां मौजूद सिंहली जाति के लोग तमिलों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक समझते हैं. 
इस संघर्ष में अब तक ७० हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने कहा है कि दसियों हज़ार श्रीलंकाई नागरिक उस उत्तरी क्षेत्र को छोड़ कर भाग गए हैं जहाँ श्रीलंकाई सैनिकों और तमिल विद्रोहियों के बीच घमासान लडाई चल रही है.

रेड क्रॉस अधिकारियों ने कहा कि विस्थापित लोग अब इतने छोटे क्षेत्र में सिमट गए है जहाँ उनकी आवासीय दशा सुरक्षित नहीं है. 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें