वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

श्री ओबामा ने अब फ्लोरिडा और मिशिगन के डेलीगेट के वोटिंग अधिकार को बहाल करने की वकालत की

04/08/2008

 

Democratic presidential candidate Sen. Barack Obama speaks during a town hall meeting in St. Petersburg, Florida, 01 Aug 2008
Democratic presidential candidate Sen. Barack Obama speaks during a town hall meeting in St. Petersburg, Florida
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतयाशित उम्मीदवार बराक ओबामा ने कहा है कि फ्लोरिडा और मिशिगन राज्यों को इस महीने के अंत में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में वोटिंग का पूरा अधिकार मिलना चाहिए ।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने शुरू में फ्लोरिडा और मिशिगन के तमाम वोटिंग अधिकार छीन लिये थे, क्योंकि वहां जनवरी में प्राइमरी कराए गए । इन राज्यों ने प्राइमरी का आयोजन पार्टी नियमों के विरुद्ध समय से पहले कर लिये । सीनेटर ओबामा के पूर्व प्रतिद्वंद्वी सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने इन दोनों राज्यों में उन्हें मात दी थी ।

श्री ओबामा ने रविवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की एक समिति से कहा कि पार्टी की एकता के लिए वह फ्लोरिडा और मिशिगन, दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों के पूरे वोटिंग अधिकार बहाल करे । उन्होंने राज्यों पर अपने प्राइमरी कलेंडर को थोपने की राष्ट्रीय पार्टी की कोशिशों का भी समर्थन किया ।
 

इस साल के शुरू में श्री ओबामा ने इन दोनों राज्यों को दंडित करने की लड़ाई लड़ी थी । वे इसके जरिये डेमोक्रेटिक नामांकन की दौड़ में सुश्री क्लिंटन की चुनौती को कम करना चाहते थे । अंततः श्री ओबामा को पार्टी डेलीगेट के मामले में अजेय बढ़त मिल गई । नतीजतन, सुश्री क्लिंटन को जून महीने में दौड़ से बाहर होना पड़ा ।

डेमोक्रेटिक पार्टी की एक कमिटी ने फ्लोरिडा और मिशिगन के डेलीगेट को मई महीने में आधे वोट का अधिकार दिया । यह फैसला दोनों राज्यों में मिली विजय की गिनती की सुश्री क्लिंटन की अपील के मद्देनजर किया गया ।

डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन कोलोराडो के डेनवर शहर में 25 अगस्त को शुरू हो रहा है ।

मिशिगन की प्राइमरी के मतपत्र में श्री ओबामा का नाम नहीं था । फ्लोरिडा में दोनों में से किसी उम्मीदवार ने कोई चुनाव प्रचार नहीं किया था ।

इस बीच अमेरिका की लोकप्रिय मॉडल पेरिस हिल्टन की माँ ने रिपब्लिकन पार्टी के उस टेलीविजन विज्ञापन की आलोचना की है, जिसमें श्री ओबामा का मजाक उड़ाया गया है । इस विज्ञापन में उनकी तुलना उनकी बेटी की लोकप्रियता से की गई है ।

कैथी हिल्टन ने इस विज्ञापन को फूहड़पन करार दिया और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैककेन के चुनाव अभियान पर लोगों का समय और पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया । कैथी हिल्टन और उनके पति रिक ने मैककेन के अभियान के लिए 4,600 डॉलर चंदा दिया है ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available