वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में अमेरिका के राजदूत डेविड सी. मलफोर्ड ने कहा है कि भारत को परमाणु परीक्षण करने का सार्वभौमिक अधिकार है। 

10/09/2008

(वी.ओ.ए न्यूज़)

Ambassador David Mulford (undated photo)
Ambassador David Mulford
भारत में अमेरिका के राजदूत डेविड सी. मलफोर्ड ने कहा है कि भारत को परमाणु परीक्षण करने का सार्वभौमिक अधिकार है और इस मुद्दे पर कभी विवाद नहीं हुआ ।

राजदूत मलफोर्ड ने भारतीय टेलीविजन चैनल सीएनबीसी-टीवी18 पर प्रसिद्ध पत्रकार करण थापर के इंडिया टुनाइट कार्यक्रम में यह टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि क्या भारत परीक्षण कर सकता है, तो मेरा जवाब है कि भारत के पास परीक्षण करने का सार्वभौमिक अधिकार पहले भी था और हमेशा रहेगा ।

उन्होंने कहा कि भारत को न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु व्यापार में शामिल होने के लिए स्पष्ट मंजूरी मिली है । उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना सही व्याख्या नहीं होगी कि न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप से मिली रियायत की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण और समझ में आने लायक बात है कि एनएसजी जैसे संगठन में जब कोई अभूतपूर्व निर्णय लिये जाते हैं तो विभिन्न पक्षों के बीच लगातार विचारों का आदान-प्रदान होता रहेगा ।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने परमाणु परीक्षण न करने का वायदा किया है, राजदूत मलफोर्ड ने कहा कि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं है । भारत-अमेरिकी परमाणु सौदे को सम्पन्न करने के समयबद्ध कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 123 समझौते को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष अंतिम मंजूरी के लिए आज, कल या कुछ ही घंटों में रखा जाएगा, क्योंकि यह पेश किये जाने के लिए लगभग तैयार है ।
210_India_Iran_Bush-Manmoha
210_India_Iran_Bush-Manmoha

परंतु उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस अपने कार्यक्रम के अनुसार काम करती है । बुश प्रशासन वरिष्ठ सांसदों से संपर्क कर रहा है । उन्होंने कांग्रेस से जल्दी ही मंजूरी मिलने की आशा जताते हुए कहा कि बहुत से अमेरिकी सांसद चाहते हैं कि बुश प्रशासन के कार्यकाल में ही इस समझौते को मंजूरी मिल जाए ।

 

 

 

 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available