वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
ईरान सरकार ने श्रम नेताओं को जेल में डाला

31/07/2007

इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन कॉन्फेडरेशन ने दुनिया भर की ट्रेड यूनियनों से दो ईरानी श्रम नेताओं को जेल में डालने का विरोध करने के लिए कहा है । श्री महमूद सालेही साकेज़ बेकरी वर्कर्स एसोसियेशन के संस्थापक सदस्य और श्री मंसूर ओसानलू तेहरान के सिंडिकेट ऑफ वर्कर्स तथा सबर्ब्स बस कंपनी के अध्यक्ष हैं ।

 

श्री सालेही को 9 अप्रैल को मई दिवस, 2004 के अवसर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित करने और उनकी ट्रेड यूनियन की गतिविधियों से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया गया था । श्री सालेही को कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ अपराध करने की साजिश करने का अभियुक्त करार दिया गया था और एक साल जेल की सजा सुनाई गई थी । फिलहाल वह सननदाज की जेल में हैं और अपने वकील या अपने परिवार से नहीं मिल सकते । एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि श्री सालेही को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिली है और उनकी सेहत गिरती जा रही है ।

 

श्री मंसूर ओसानलू को पहली बार दिसंबर, 2005 में गिरफ्तार किया गया था, जब तेहरान में कई हजार बस चालकों ने काम करने की खराब स्थितियों, कम वेतन और उनकी यूनियन को मान्यता देने से सरकार के इन्कार करने के विरोध में हड़ताल कर दी थी । पिछले डेढ़ साल के दौरान उन्होंने ज्यादा समय एविन जेल में बिताया है । एक बार हिरासत के दौरान श्री ओसानलू की जीभ चाकू से काट दी गई थी ताकि उन्हें यकीन दिलाया जा सके कि जनता की वकालत करने से खामोश रहना बेहतर है । यह रणनीति असफल हो गई थी । श्री ओसानलू को हाल ही में 10 जुलाई को फिर गिरफ्तार किया गया । वह यूरोप की यात्रा से लौटे ही थे, जहां उन्होंने ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं को ईरान में अपने और अपने साथियों के संघर्षों की जानकारी दी थी । उन्हें बस में से उठा लिया गया था और एक बार फिर एविन जेल में डालने से पहले बुरी तरह पीटा गया था । 

सुश्री हीवा अल-शाजली वॉशिंगटन डी.सी में ए-एफ-एल-सी-आई-ओ सॉलिडेरिटी सेंटर में मध्य-पूर्व के लिए क्षेत्रीय कार्यक्रम निदेशक हैं । उनका कहना है कि सरकार डर की वजह से स्वतंत्र श्रम नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ।

 

"ईरानियों का दैनिक जीवन बहुत कठिन होता जा रहा है । ये कार्यकर्ता बातचीत करने, सौदेबाजी करने, वकावत करने और स्वतंत्र यूनियन बनाने का अधिकार मांग रहे थे और मुझे विश्वास है कि बहुत से अन्य संगठन ऐसा ही करना चाहेंगे । ये मूल आर्थिक अधिकार हैं और उन्हें नहीं दिये जा रहे हैं । उन पर रोक लगाई जा रही है, लेकिन सरकार सफल नहीं होगी ।"

 

एक लिखित बयान में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सान मैककॉर्मेक ने ईरान के धार्मिक प्रशासन द्वारा की गई ताजा कार्रवाई को ईरानी लोगों के स्वतंत्र विचारों की अभिव्यक्ति के प्रति असहिष्णुता की चिंताजनक प्रवृत्ति कहा है उन्होंने ईरान सरकार से कहा है कि इससे पहले कि और अधिक ईरानी अपने सार्वभौमिक अधिकारों और स्वतंत्रताओं का इस्तेमाल करने के प्रयास में तकलीफें उठाएं, उसे अपनी मानवाधिकार स्थिति में सुधार करना चाहि

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available