वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

नाइजीरियावासी श्री बराक ओबामा के पक्ष में

28/07/2008

 

160_obama_rally
obama
अगर अमरीका में नवंबर में होने वाले चुनावों में नाइजीरिया वासियों को मतदान का अधिकार होता तो श्री ओबामा की भारी बहुमत से विजय होती । आबुजा से गिलबर्ट डकोस्टा बताते हैं कि जब उनसे पूछा गया कि वह किस उम्मीदवार का समर्थन करते हैं, तो उन्होंने इतिहास बनाने वाले बराक ओबामा का नाम लिया । अफ़्रीकी मूल के अमरीकी राष्ट्रपति  के विचार से ही वह सम्मोहित हैं । कुछ ने श्री मैककेन का समर्थन भी किया ।

 एल्विस अगूक्वे ओबामा के लिये अफ़्रीकी दल के प्रमुख हैं जो नाइजीरिया में श्री ओबामा को समर्थन देने वाले अभियान का एक हिस्सा है । वह यह विचार अस्वीकार करते हैं कि श्री ओबामा का अनुरोध इस बात पर टिका है कि वह अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति होंगे । श्री अगूक्वे कहते हैं कि श्री ओबामा के प्रति नाईजीरियावासी इसलिये आकर्षित हैं क्योंकि वह राष्ट्रपति बुश की विदेश नीति में बहुत बड़े परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करते हैं । उन्होंने कहा

“ जब विश्व के किसी भी भाग में लोकतांत्रिक चुनाव होते हैं, अमरीका उसमें भाग लेता है । अब हिम अमरीका में इसलिये रुचि ले रहे हैं क्योंकि जो कोई भी अमरीका का नेतृत्व करेगा वह विश्व के मामलों में नेतृत्व और प्रभुत्व की भूमिका निभायेगा । तो अमरीका को सही योग्यता वाला ऐसा नेता चुनना होगा जिससे विश्व अमरीका से प्रेम करे । हम ऐसा करने में अमरीका की सहायता कर रहे हैं और अमरीका को बताना चाहते हैं कि वहां जो भी राष्ट्रपति बनेगा, हम उसमें रुचि ले रहे हैं । हम युद्ध से थक चुके हैं, आमने सामने मुकाबले से थक चुके हैं ।”

नाइजीरिया की संसद, डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भेज रही है । नाइजीरिया में कुछ ओबामा समर्थक दल कह रहे हैं कि श्री ओबामा को सम्मान देने और उनका समर्थन करने के लिए वह भी अमरीका की यात्रा करेंगे ।



विश्लेषकों का कहना है कि अगर श्री ओबामा राष्ट्रपति बन जाते हैं तो अफ़्रीका अमरीका साझेदारी नीतियां, अफ़्रीका के हित में बदल दी जायेंगी ।

       

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available