वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

डेमोक्रेटों ने डेलीगेट से संबंधित विवाद को खत्म करने के समझौते को माना

01/06/2008

New Hampshire Democrats, dinner attendees
New Hampshire Democrats
डेमेक्रेटिक पार्टी के नेता प्राइमरी से संबंधित एक विवाद को हल करने के एक समझौते पर सहमत हो गए हैं । उन्हें आशा है कि इससे फ्लोरिडा और मिशिगन राज्यों में राष्ट्रपति पद के लिए प्राइमरी चुनावों में मतदान के विवाद का हल हो जाएगा । वॉशिंगटन से वी.ओ.ए के केंट क्लीन की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के सभी नेताओं ने इस योजना को स्वीकार नहीं किया है ।

डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारी फ्लोरिडा और मिशिगन के डेलीगेटों के पार्टी कन्वेंशन में बैठने के सवाल पर राजी हो गए हैं, लेकिन उनमें से हर एक का वोट आधा माना जाएगा । 

इस समझौते के बाद सीनेटर बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी डेलीगेटों की संख्या से सिर्फ 66 कम रह जाएंगे । इसके अलावा अंतिम तीन प्राइमरी रविवार और मंगलवार के बीच होने वाली हैं ।

इस समझौते पर सीनेटर हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों ने भारी नाराजगी जताई है । हिलेरी क्लिंटन के सलाहकार हेरॉल्ड आइक्स ने कहा कि क्लिंटन का अभियान अगस्त में कोलोराडो के डेनवर में होने वाले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन तक इस मुद्दे को ले जा सकता है ।

उन्होंने कहा- सुश्री क्लिंटन ने मुझे यह निर्देश दिया है कि मैं इस मुद्दे को क्रिडेंशियल्स कमिटी में ले जाने के उनके अधिकार को सुरक्षित रखूं ।

यह समझौता पार्टी की नियम एव उप नियम समिति की वॉशिंगटन के एक होटल में दिन भर चली एक हंगामेदार बैठक के बाद हुआ । इस बैठक को पूरे देश में टेलीविजन के जरिये प्रसारित किया गया ।

फ्लोरिडा और मिशिगन, दोनों राज्यों ने तय समय के पहले प्राइमरी आयोजित कर पार्टी के नियमों की अवहेलना की थी । पार्टी ने उन नतीजों को रद्द कर दिया था । क्लिंटन इन दोनों राज्यों में आसानी से जीत गई थीं, लेकिन दोनों उम्मीदवारों के बीच वहां प्रचार नहीं करने पर सहमति बन गई थी । ओबामा का नाम मिशिगन के मतपत्र में भी नहीं था ।

डेमोक्रेटिक पार्टी की सुपरडेलीगेट एलिस हफमेन ने कहा कि वह चाहती थीं कि हर डेलीगेट को पूरे वोट का अधिकार मिले, लेकिन उन्हें यह समझौता मंजूर है । सुश्री हफमेन क्लिंटन की समर्थक हैं ।

उन्होंने कहा- यह दुनिया हर तरह से ठीक नहीं है, लेकिन यह अच्छी है । आप जब यहां आए हैं तो आप मिल-जुलकर रह सकते हैं । पार्टी को इसी एकता की जरूरत है ।

सुश्री क्लिंटन के समर्थक हेरॉल्ड आइक्स ने कहा कि उन्हें शक है कि इस समझौते से पार्टी में एकता आएगी ।

उन्होंने कहा- पार्टी एकता को लेकर काफी चर्चा हुई है । कहा गया है कि आइये हम एक हो जाएं और एक-दूसरे से गले मिलें । बहनो एवं भाइयो, मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि इस मामले में गलती के बावजूद चार डेलीगेट को हाईजैक कर लेना पार्टी की एकता की राह पर चलने की अच्छी शुरुआत नहीं है ।

इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के चेयरमेन डॉवर्ड डीन ने कहा कि प्रमुख लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब रिपब्लिकन पार्टी के तय माने जाने वाले उम्मीदवार, सीनेटर जॉन मैककेन के खिलाफ आम चुनाव का प्रचार शुरू हो जाए तो पार्टी एकजुट रहे ।

उन्होंने कहा- यह हमारे उम्मीदवार के लिए नहीं है । यह बराक ओबामा के लिए नहीं है । यह हिलेरी क्लिंटन का मामला नहीं है । यह हमारे देश का मामला है । यह अमेरिका की महानता लौटाने, हमारी नैतिक बल को बहाल करने और अमेरिका को लगे घावों को भरने से जुड़ा मामला है ।  

डेमोक्रेटिक पार्टी की इस साल की अंतिम तीन प्राइमरी रविवार को प्यूर्टो रिको और मंगलवार को साऊथ डकोटा और मोंटाना में होगी ।

सीनेटर ओबामा ने यह योजना बनाई है कि मंगलवार को वे अपने आम चुनाव के प्रचार की शुरुआत का संकेत देंगे । इसके लिए वे मिनेसोता के सेंट पॉल के अहाते में एक रैली आयोजित करेंगे । यह वही जगह है, जहां रिपब्लिकन पार्टी अपना कन्वेंशन आयोजित करेगी । 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available