VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं

17/01/2009

 
120_Angela_Merkel_10oct05_eng_210
Angela_Merkel
जर्मन राज्य हेस में मतदाता कल रविवार को मतदान करेंगे.  इस मतदान में आशा है कि चांसलर अंजेला मर्केल की कंज़रवेटिव पार्टी विजयी रहेगी.

चुनाव पूर्व हुए मत सर्वेक्षण संकेत देते हैं कि क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स की हेस राज्य पर मज़बूत पकड़ बनी हुयी है.
४० प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे क्रिश्चियन डेमोक्रेट उम्मीदवार रोलैंड कोच को अपना अमूल्य मत देंगे.
केवल २५ प्रतिशत लोग ही प्रतिपक्षी सोशल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पक्ष में हैं.

इस वर्ष हेस सहित पाँच जर्मन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं.,  केन्द्रीय चुनाव सितम्बर में होंगे.

पिछले साल हेस राज्य में हुए चुनावों में किसी भी उम्मीदवार को निर्णायक विजय नहीं मिल सकी थी फलतः कल वहां फिर से मतदान होगा. 

कल के चुनाव में यदि रोलैंड कोच जीत जायेंगे तो उन्हें फ्री डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर गठबंधन बनाना होगा .
इस गठबंधन से अंजेला मेर्केल की नीतियों के सामने ख़तरा उपस्थित हो जायेगा क्योंकि फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी
सत्तासीन पार्टी की 'आर्थिक उत्तेजक योजना' के खिलाफ़ है.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें