VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

02 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा और पेलोसी सोमवार को आर्थिक प्रतिलाभ योजना पर विचार करेंगे.  

02/01/2009

Barack Obama, presumed Democratic Party nominee for U.S. president
Barack Obama

 राजनीतिक सूत्रों ने कहा है कि निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष सुश्री
नैंसी पेलोसी बीमार अमरीकी अर्थ व्यवस्था को ठीक करने के लिए सोमवार को आर्थिक उत्तेजक योजना पर
विचार विमर्श करेंगे.

दोनों डेमोक्रेट्स मिलकर आर्थिक सुधार पैकेज की समय सारिणी और गुंजाइश के बारे में विचार करेंगे. यह पैकेज
नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएगा और अमरीकी व्यापर जगत में निवेश की महत्ता प्रचारित करेगा.

वॉशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार सुश्री पेलोसी चाहती हैं कि जब श्री ओबामा २० जनवरी को शपथ ग्रहण कर लेंगे तब तक उनके हस्ताक्षर के लिए ये विधेयक भी तैयार हो चुका होगा. आर्थिक उत्तेजक योजना में
करीब ७०० अरब डॉलर समाहित हैं.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें