VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की वृद्धि से पहले बाईडेन काबुल पहुंचे  

10/01/2009

Vice President-elect Joe Biden speaks during a meeting on the economy in Washington, 23 Dec. 2008
Vice President-elect Joe Biden.
 निर्वाचित अमरीकी उप राष्ट्रपति जो. बाईडेन ने काबुल में अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात की . आने वाला अमरीकी प्रशासन अफ़गानिस्तान को अपनी विदेश नीति का केन्द्र बिन्दु मान रहा है.

 अफ़गानिस्तान में नेटो बल के ६५ हज़ार सैनिक तैनात हैं जिनमें से ३२ हज़ार सैनिक अमरीका के हैं. अफ़गानिस्तान में हिंसा ख़त्म करने के उद्देश्य से अतिरिक्त ३० हजार अमरीकी सैनिक शीघ ही अफ़गानिस्तान पहुच जायेंगे.

जो. बाईडेन ने  नेटो के नेतृत्व वाले सैन्य बल के अध्यक्ष जनरल डेविड मैक किरनन और राष्ट्रसंघ प्रतिनिधि काई एड से भी भेंट की.

असोसिएटेड प्रेस ने रिपोर्ट दी है कि जनरल मैक किरनन ने बाईडेन से कहा है कि अमरीकी सेना को और अधिक हेलीकॉप्टरों की ज़रूरत है ताकि उन तालेबान उग्रवादियों का सफ़ाया किया जा सके जो दक्षिणी अफ़गानिस्तान में हिंसा बढा रहे हैं.

एक राष्ट्रसंघ प्रवक्ता ने कहा है कि बाईडेन की श्री काई एड के साथ हुई बैठक में सुरक्षा,राजनीति और अन्य मुद्दों पर  ध्यान केंद्रित किया गया. 

अपनी अफ़गानिस्तान यात्रा के दौरान श्री बाईडेन ने वहां तैनात अमरीकी सैनिकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने
चुनौतीपूर्ण वातावरण में महान त्याग किया.  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें