VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
श्रीलंकाई सैनिक विद्रोहियों के गढों की ओर अग्रसर 

10/01/2009

pd srilanka gov soldiers 150.jpg
srilanka gov soldiers
 श्रीलंका ने कहा है की उसके सैनिक विद्रोही प्रदेश के भीतर तेज़ी से प्रविष्ट हो रहे हैं और इस बार तमिल टाइगर  विद्रोहियों के खिलाफ किया जा रहा हमला एक निर्णायक हमला होगा. 

श्रीलंकाई प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उसके सैनिक विद्रोही गढों की भूमि तथा पूर्वोत्तर ज़िले मुल्लैत्तिवु के जंगलों के भीतर घुस गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि उनके सैनिकों ने विद्रोहियों के कब्ज़े वाली हवाई पट्टी और विमान रखने के दो खाली  हैंगरों को अपने कब्जे में ले लिया है.    श्रीलंकाई सेना का विश्वास है कि विद्रोही टाइगर्स हवाई हमले करने के लिए चेकोस्लोवाकिया निर्मित युद्धक विमानों का प्रयोग करते रहे हैं.  

प्रतिरक्षा मंत्रालय ने तमिल टाइगर विद्रोहियों पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बंदूकों से सात नागरिकों को मौत के घाट तब उतार दिया जब वे आगे बढ़ रही सरकारी सेना के प्रहार से बचने के लिए भाग रहे थे,

इससे पहले श्रीलंकाई सेना ने रणनीतिक हाथी दर्रे पर कब्ज़ा कर लिया था और इस प्रकार श्रीलंकाई सैनिकों ने
सन २००० के बाद पहली बार जाफ्फ्ना प्रायद्वीप पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया .     


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें