VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

20 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
चीन ने तायवान को आर्थिक सहायता देने का वचन दिया

20/12/2008

Hu Jintao (file photo)
Hu Jintao, Chinese President
चीन ने कहा है कि अगर तायवान विश्व व्यापी आर्थिक संकट से उबरना चाहता है तो वह उसे आर्थिक सहायता देने को तैय्यार   है ।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ट नेता जिया किंगलिंग के हवाले से कहा कि अगर तायवान उससे सहायता की मांग करता है तो बीजिंग उसे सहायता देने का भरसक प्रयास करेगा ।

सिन्हुआ ने कहा कि श्री जिया ने यह टिप्पणियां शंघाई में दोनों पक्षों की बैठक की शुरुआत पर कीं । श्री जिया ने यह नहीं बताया कि किस प्रकार की और कितनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।

यह वक्तव्य, दोनों पक्षों के बीच सुधरते संबंधों का एक और संकेत है ।

हाल में चीन और तायवान ने, सन 1949 के गृह युद्ध में एक दूसरे से अलग होने के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच वायु, सागर और डाक संपर्क बहाल किए हैं ।  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें