VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

18 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अमरीकी कार उद्योग को सरकारी सहायता मिलने की आशा के परिणाम स्वरूप योरोपीय शेयर बाज़ार चढ़े

15/12/2008

Mark Madden, a General Motors Corvette assembly plant worker, hangs a door on a Corvette at the Bowling Green, Kentucky, facility
Mark Madden, a General Motors Corvette assembly plant worker, hangs a door on a Corvette at the Bowling Green, Kentucky, facility
एशिया के शेयर बाज़ारों का रुख़ देखते हुए, अमरीकी कार उद्योग को सरकारी सहायता मिलने की नई आशा और अमरीकी ब्याज दरों में इस सप्ताह और अधिक कटौती की प्रत्याशा के चलते योरोप के शेयर बाज़ारों में थोड़ी तेज़ी आई है । लेकिन अमरीकी शेयर बाज़ार वौल स्ट्रीट में अरबों डौलर की कथित जाली पूंजीनिवेश योजना के प्रभावों की चिंता भी है । इस बारे में लंदन से वीओए के संवाददाता टौम रिवर्स की रिपोर्टः

योरोपीय मंडियों में व्यापारी अभी भी सही दिशा निर्देश की तलाश में हैं ।

सकारात्मक पहलू यह है कि अमरीका के तीन प्रमुख कार निर्माताओं को बुश प्रशासन की ओर से अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराए जाने की आशा मंडी की सहायता कर रहे हैं, साथ ही अमरीकी केन्द्रीय रिज़र्व बैंक की ओर से मंगलवार को ब्याज दरों में और कटौती किये जाने की भी आशा है । चीन ने भी वहां उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए अरबों डौलर की योजना की घोषणा की है ।

लेकिन दूसरी ओर नकारात्मक पहलू यह है कि नाज़डैक शेयर सूचकांक के भूतपूर्व प्रमुख के जाली पूंजीनिवेश को लेकर वौल स्ट्रीट में फैली अफ़वाह से विदेशी शेयर बाज़ारों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंता है । बर्नार्ड मैडोफ़ पर आरोप है कि उन्होंने पूंजीनिवेशकों के साथ 50 अरब डौलर का घोटाला किया है ।

मुद्रा मंडी में अमरीका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से डौलर कमज़ोर हो गया है जबकि ब्रिटिश पाउंड भी गिर गया है । इस समय यूरो के मुक़ाबले उसकी विनिमय दर अब तक की सबसे निचली दर है ।

तेल मंडी में, ओपेक की इस सप्ताह बाद में उत्पादन में कटौती की घोषणा की आशंका में, आज न्यूयार्क में  तेल के मूल्य चार डौलर बढ़ कर 50 डौलर पांच सेन्ट प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं । विश्लेषकों का कहना है कि बुधवार को जब ओपेक के सदस्य अल्जीरिया में बैठक करेंगे तो शायद तेल उत्पादन में सात प्रतिशत से अधिक की कटौती करके प्रतिदिन के उत्पादन में बीस लाख बैरल की कमी कर देंगे । साथ ही इसी सप्ताह बाद में अमरीका के आर्थिक सूचकांक का विवरण जारी किया जाएगा जिस पर विदेशी व्यापारी निकट से निगाह रखेंगे ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें