VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
आतंकवादियों पर कार्यवाही के अमेरिका के विकल्प

07/12/2008

U.S. Secretary of State Condoleezza Rice (file photo)
U.S. Secretary of State Condoleezza Rice (file photo)
अमेरिकी विदेश नीति के जानकार इस बात से इन्कार नही करते कि पाकिस्तान को लश्कर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ४८ घंटों की समय सीमा दी गई है. वॉशिंगटन डी सी स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी में आंतर्राष्ट्रीय  मामलों की अध्यापिका शालिनी वेंतुरेल्ली के अनुसार ऎसी समय सीमा के बिना पकिस्तान से किसी भी कार्यवाही की अपेक्षा नहीं की जा सकती. लेकिन उनका मानना है, कि ऎसी समय सीमा दिए जाने की बात अधिकृत स्तर पर  कोई भी नहीं कहेगा.

समाचार माध्यमों मे अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस का ये बयान भी छपा था की अगर पाकिस्तान लश्कर के खिलाफ कार्यवाही नही करता तो अमेरिका करेगा. विदेश नीति विशेषज्ञ इस सम्भावना को खारिज नही करते. इस बारे में टिप्पणी करते हुए शालिनी वेंतुरेल्ली कहती हैं, कि अगर आतंकवादियों के बारे में निश्चित सूचना मिलती है...खुफिया जानकारी मिलती है, तो ऐसी स्थिति में अमेरिका ऐसी कार्यवाही कर सकता है. लेकिन इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ये सुनुश्चित करने के लिए कि बेकसूरों के जानो माल का नुकसान ना हो.

लेकिन साथ ही जानकार यह भी मानते हैं की अमेरिका पूरी कोशिश कर रहा है कि मौजूदा तनाव हाथ से बाहर न हो. इसीलिए वह भारत और पकिस्तान दोनों के साथ मिलकर इस समस्या का निराकरण करने की कोशिश करेगा. जानकारों की आम राय है कि अमेरिका आतंवादियों पर कार्यवाही तो चाहता है, लेकिन ये नहीं चाहता कि पकिस्तान अस्थिर हो और इस संतुलन को बनाये रखना इस समय अमेरिका के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.


Watch This Report इस विषय पर हमारी टी वी स्टोरी
डाउनलोड करें  (WM)
Watch This Report इस विषय पर हमारी टी वी स्टोरी
Watch  (WM)
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available