VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा का संदेशः अर्थ व्यवस्था को लेकर निराश न  हों  

06/12/2008

President-elect Barack Obama listens to a reporter's question during a news conference in Chicago, 26 Nov. 2008
President-elect Barack Obama
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि देश में मंदी के बावजूद, जिसमें लगभग बीस लाख लोगों की नौकरियां चली गई हैं, अमरीकी जनता अपनी “आर्थिक नियति” पर फिर से नियंत्रण कर सकती है ।

आज अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था से बहुत से अमरीकी निराश हैं । लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक बहाली योजना से लोगों को फिर से नौकरियां उपलब्ध हो जाएंगी और अमरीका पहले से अधिक शक्तिशाली हो जाएगा ।

श्री ओबामा ने कहा कि वह सार्वजनिक इमारतों को ऊर्जा की दृष्टि से और अधिक कार्यक्षम बनाने, तथा  सड़कों और रचना तंत्र तथा स्कूलों की इमारतों को बेहतर बाने के “व्यापक प्रयास” शुरू करेंगे ।

योजना में इंटरनेट तक पहुंच बढ़ाने और यह सुनिश्चित कराने का भी आह्वान किया गया है कि डौक्टरों के कार्यालय टेक्नोलोजी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ।

निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी योजना से लगभग पच्चीस लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जा सकेंगी या बचाई जा सकेंगी और कर दाताओं के अरबों डौलरों की बचत होगी ।

श्री ओबामा ने समस्याएं सुल्झाने के “वाशिंगटन के पुराने तरीक़े” की भी आलोचना की । उन्होंने कहा कि उनकी योजना की सफलता उस पर किए गए ख़र्च से नहीं बल्कि उसके परिणामों से आंकी जाएगी ।    


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available