VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस - पाकिस्तान मुंबई आतंकवाद काण्ड में सहयोग करे

01/12/2008

U.S. Secretary of State Condoleezza Rice speaks at the State Department in Washington, D.C., 11 Apr 2008
U.S. Secretary of State Condoleezza Rice
अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह भारत की वित्तीय मामलों की राजधानी मुंबई में किए गए आतंकवादी हमलों की तहकीकात में पूरा पूरा सहकार करे.

लन्दन की उड़ान में रिपोर्टरों के साथ बातचीत करते हुए विदेश मंत्री राइस ने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकाल रही हैं.  दो दिन बाद ही वह भारत की यात्रा करने वाली हैं.  सुश्री राइस ने कहा कि पाकिस्तान को तहकीकात को हर उस दायरे तक जाने की अनुमति देनी चाहिए जहाँ तक प्रमाण ले जाते हैं.

भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादी हमलों में उलझाव रखने का आरोप लगाया है, लेकिन इस्लामाबाद इस आरोप का खंडन करता है.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कल कहा कि इस सप्ताह विदेश मंत्री राइस की नई दिल्ली की यात्रा इस बात का एक और प्रमाण है कि अमरीका भारत के लोगों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है.

विदेश मंत्री राइस लन्दन में नेटो  की बैठक में भाग लेने के बाद भारत के लिए रवाना होंगी.

कल ही राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने मुंबई आतंकवादी कांड की जांच पड़ताल में पूरा पूरा सहयोग देने का संकल्प किया था, जिसमें ६ अमरीकियों समेत लगभग १७५ लोगों की जानें गयी हैं.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available