VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है

17/01/2009

President-elect Barack Obama (l) and President Bush at the White House, 07 Jan 2009
President-elect Barack Obama (l) and President Bush
 निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शपथ ग्रहण से पूर्व डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने अन्तिम रेडियो भाषण में शपथ ग्रहण समारोह के एतिहासिक महत्व की चर्चा की.  वॉशिंगटन से सिंडी सेन की रिपोर्ट.

आज के भाषण में ४७ वर्षीय श्री ओबामा ने कहा कि यह परम्परा महान अमरीकियों के ह्रदय में समाई हुई है - एक नेता से दूसरे नेता तक सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण .    लोकतंत्र का यह पहलू प्रत्येक अमरीकी को स्वीकार्य है. लेकिन यह याद रखना चाहिए कि पूरी दुनियाँ में अरबों लोग यह कल्पना नहीं कर सकते कि उनके नेता बिना खून बहाए या फिर बिना किसी संघर्ष के सत्ता छोड़ देते हैं.

अमरीका में सबसे पहला शपथ ग्रहण समारोह २२० बरस पहले हुआ था.  श्री ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी हैं जो अमरीका के राष्ट्रपति बन रहे हैं.   श्री ओबामा की व्हाइट हाउस तक की लम्बी यात्रा पूरी होने ही वाली है.
श्री ओबामा आज फिलाडेल्फिया से वॉशिंगटन डी. सी.   रेल व सड़क मार्ग द्वारा पहुँच रहे हैं.  श्री ओबामा ने कुछ ऐसा मार्ग भी चुना है जो भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचने के लिए चुना था.

यदि हम राष्ट्रपति लिंकन और श्री ओबामा के बीच तुलना करें तो पाएंगे कि दोनों इलिनॉय राज्य के हैं और लिंकन ने गुलामी से मुक्त होने के जयघोष पर हस्ताक्षर किए थे  और अब्राहम लिंकन श्री ओबामा के प्रेरणा स्रोत हैं. 

आज शनिवार के दिन श्री ओबामा की धर्मपत्नी मिशेल अपना ४५ वां जन्मदिन मना रही हैं. 
 
 निवर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आज अपने कार्यकाल के अन्तिम रेडियो भाषण में कहा कि अमरीकी जनता की सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात रही - हालाँकि बहुत से लोग मेरे निर्णयों से सहमत नहीं थे लेकिन मैंने सदैव अपने विवेक से काम लिया और वही किया जिसे मैंने उचित समझा.  

श्री बुश ने कहा कि मैं आजीवन आभारी रहूँगा उस अवसर का जिसके कारण मैंने राष्ट्रपति के रूप में पृथ्वी के महानतम देश की सेवा की.  


टिप्पणियां :

टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बने.
अपनी टिप्पणियां भेजे

इस आलेख के बारें में अपनी टिप्पणियां भेजे ताकि हम उन्हें यहां प्रकाशित कर सकें. हम आपका ई-मेल पता प्रकाशित नही करेंगे.











 
इस फॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस बात पर राजी हुए हैं कि प्रकाशन के पहले आपकी टिप्पणियों का अवलोकन किया जाएगा सभी टिप्पणियां प्रकाशित नही की जायेगी  वीओए को आपकी टिप्पणियों को विश्व भर में वीओए द्वारा प्रकाशित की जाने वाली सामग्री में प्रकाशित करने का अधिकार है. . Terms & Conditions.
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
Comment on This Article आपकी टिप्पणियां
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें