वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

डेमोक्रेटिक, रिपब्लिकन पार्टियों का अमेरिकी राजनीति पर प्रभुत्व

16/08/2008

 

[insert caption here]
political parties of America
अमेरिका में केवल डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियां ही राजनीतिक पार्टियां नहीं हैं, परंतु ज्यादातर अमेरिकी इन्हीं दोनों को मानते हैं और उनके लिए वोट देते हैं । वी.ओ.ए संवाददाता जैफरी यंग बता रहे हैं कि समय के साथ-साथ डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों का विकास कैसे हुआ और प्रमुख मुद्दों पर उनकी राय कितनी अलग है ।

राजनीति विचारों का और उन संगठनों का बाजार है, जो उन्हें प्रोत्साहन देते हैं । इन संगठनों में से सबसे प्रमुख डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियां हैं ।

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों का डेढ़ सदी से व्हाइट हाउस और कांग्रेस पर नियंत्रण रहा है, लेकिन ये दोनों पार्टियां हमेशा एक-दूसरे की विरोधी रही हैं और अमेरिका के मध्यमार्गी मतदाताओं को लुभाने के लिए आक्रामक ढंग से मुकाबला करती हैं ।

श्री फ्रैंक डोनाटेली रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के उपाध्यक्ष हैं । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी छोटी संघीय सरकार, कम टैक्स, केंद्र सरकार के कम खर्च और समस्याओं को राज्य और स्थानीय स्तर पर या केवल निजी क्षेत्र में हल करने की पक्षधर है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पार्टी राष्ट्र की मजबूत रक्षा के पक्ष में है, ऐसे अमेरिका के पक्ष में, जो अपने हित में काम करे, लेकिन जाहिर है कि अपने सहयोगियों के सहयोग से काम करे । 

प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की अलग विचारधारा है । वॉशिंगटन स्थित स्वतंत्र शोध संगठन, ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के सीनियर फेलो माइकेल मैकडोनाल्ड कहते हैं कि विचारधारा के स्तर पर डेमोक्रेटिक पार्टी उदार, अमेरिका में वाम-उन्मुख केंद्र के पक्ष में है । आमतौर पर डेमोक्रेट बड़ी सरकार, समाज को नियंत्रित करने में, समाज के भीतर और मुख्य रूप से निम्न वर्गों के लोगों को लाभ और सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार की बड़ी भूमिका के पक्ष में हैं ।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने यह रवैया करीब 75 वर्ष पहले अपनाया था, जब अत्यधिक मंदी के दौरान श्री फ्रेंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट राष्ट्रपति बने थे । एफ-डी-आर ने आर्थिक और सामाजिक सुधारों के साथ एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया था, जिसे "न्यू डील" कहा गया था और जिसका उद्देश्य आम अमेरिकी की उन्नति था ।

एफ-डी-आर का बड़े शहरों, श्रमिक वर्ग के मतदाताओं और दक्षिणी राज्यों का गठबंधन 1960 के दशक तक कायम रहा, जब रिपब्लिकन पार्टी ने कर्मचारी वर्ग के श्वेतों को खासकर दक्षिण में, आकर्षित करना शुरू किया । श्री माइकेल मैकडोनाल्ड ने आज की डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्णन करते हुए कहा कि यह अश्वेत व्यक्तियों का संगठन है । इसमें ऐसे लोग भी हैं, जो ज्यादा शिक्षित हैं, ऐसे लोग हैं, जिनकी अधिक आमदनी है और जो समाज में उदार विशिष्ट वर्ग के हैं तथा इनमें महिलाएं भी हैं ।

बड़े शहरों के अतिरिक्त, डेमोक्रेट औद्योगिक उत्तर-पूर्व, प्रशांत तटवर्ती राज्यों और युवाओं में भी लोकप्रिय हैं ।

रिपब्लिकन पार्टी के लिए स्वर्गीय रोनाल्ड रीगन, जो 1981 से 1989 तक राष्ट्रपति रहे थे, एफ-डी-आर की तरह आदर्श शख्सियत बन गए हैं ।

रिपब्लिकन पार्टी के लिए श्री रीगन की एक अन्य विरासत चरमपंथी ईसाइयों और गर्भपात-विरोधी कार्यकर्ताओं जैसे सामाजिक संकीर्णतावादियों को प्रमुखता से शामिल करना है ।

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच सत्ता की लड़ाई व्हाइट हाउस पर नियंत्रण करने से आगे तक जाती है । 2008 में चुनाव के दिन सीनेट और प्रतिनिधि सभा भी केंद्र में रहेंगे । जो भी राष्ट्रपति बनेगा, उसके लिए अपने एजेंडा को लागू कराने के लिए कांग्रेस पर नियंत्रण करना जरूरी होगा ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available