वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
अमिताभ बच्चन का ऑपरेशन सफल, हालत स्थिर

01/12/2005

मुंबइया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन का बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में छोटी और बड़ी आंत का बड़ा ऑपरेशन हुआ । आज अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कम-से-कम 1 महीने तक वे काम नहीं कर सकेंगे ।

 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि श्री बच्चन का काफी बड़ा ऑपरेशन किया गया था और उन्हें अगले 8-10 दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा । इसके बाद उन्हें कम-से-कम 15 दिन के लिए पूर्ण विश्राम करने का निर्देश दिया जाएगा ।

 

उनका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम के सदस्य डॉक्टर जे. अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि श्री बच्चन का ऑपरेशन सफल रहा और उनकी हालत स्थिर है । उन्होंने कहा कि 63-वर्षीय लोकप्रिय अभिनेता ने डॉक्टरों के साथ पूरी तरह सहयोग किया ।

 

श्री अमिताभ बच्चन को इस हफ्ते के शुरू में पेट दर्द की शिकायत होने पर पहले दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में लाया गया था, जहां उनकी गहन जांच के बाद कहा गया था कि उनकी आंतों में सूजन आ गई है । फिर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गहन परीक्षण के बाद पाया गया कि उनकी छोटी आंत में भी कुछ समस्या है, जिसके कारण उनका ऑपरेशन करने की जरूरत समझी गई । कल इसी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ, जो तीन घंटे से ज्यादा चला ।

 

जैसे ही श्री बच्चन के बीमार होने की खबर फैली, उनके प्रशंसकों को चिंता और बेचैनी होने लगी । देश के विभिन्न शहरों में लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए तभी से प्रार्थनाएं और हवन आदि कर रहे हैं । अस्पताल के बाहर भी लोगों की भीड़ लगी रहती है । श्री बच्चन से मिलने की इजाजत केवल जानी-मानी हस्तियों को दी जा रही है । रोज फिल्मी दुनिया के कई सितारे और कई राजनीतिक नेता उन्हें देखने अस्पताल आते हैं ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available