वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली में विकासशील देशों की अधिक भागीदारी पर जोर दिया

13/11/2008

Indian Prime Minister Manmohan Singh
Indian Prime Minister Manmohan Singh

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जो वॉशिंगटन में इस सप्ताह के अंत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं, ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक संकट अलग-अलग देशों को अलग-अलग हद तक प्रभावित करेगा । उन्होंने कहा कि वह वैश्विक वित्तीय प्रणाली में विकासशील देशों को अधिक भागीदार बनाने के लिए प्रयास करेंगे ।

 

 श्री मनमोहन सिंह ने वॉशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले कहा कि मैं बैठक में अपनी यह राय रखूंगा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में ज्यादा भागीदारी की जरूरत है, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि विकासशील देशों की वृद्धि की संभावनाएं प्रभावित न हों और संरक्षणवादी प्रवृत्तियों से बचने की जरूरत है ।

 

 उन्होंने कहा कि एक प्रमुख विकासशील अर्थव्यवस्था होने के नाते, जो विश्व के साथ जुड़ रही है, भारत की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय प्रणाली की स्थिरता में अनिवार्य हिस्सेदारी है ।

 

 उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में यह स्पष्ट हो गया है कि इस संकट का प्रभाव फैल रहा है । सभी देशों पर अलग-अलग तरह से असर पड़ेगा । हम वैश्विक आर्थिक मंदी की संभावना का सामना कर रहे हैं ।

 

 भारत पर वैश्विक मंदी के प्रभाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत हैं । हमने वित्तीय प्रणाली में पर्याप्त तरलता और ऋण सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं ।

 

 वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया भी प्रधानमंत्री के साथ जी-20 सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं ।

 

 जी-20 संगठन के देशों की बैठक, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने वैश्विक वित्तीय संकट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की है । इस संकट के कारण अमेरिका और यूरोप के बहुत से वित्तीय संस्थान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और पूंजी बाजार लड़खड़ा गए हैं ।

 

 जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए हाल ही में जी-20 के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की बैठक ब्राज़ील के साओ पाउलो में हुई थी ।

 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available