वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा ने अर्थ व्यवस्था पर तुरंत ध्यान देने का वचन दिया

08/11/2008

 

US President-elect Barack Obama speaks to press in Chicago, 07 Nov  2008
US President-elect Barack Obama speaks to press in Chicago, 07 Nov  2008
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका प्रशासन, बीस जनवरी को उनके शपथ ग्रहण करते ही अर्थ व्यवस्था बहाली के प्रयास शुरू कर देगा ।

 

आज, शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अपने रेडियो प्रसारण में श्री ओबामा ने कहा कि उनके देश के पास गंवाने के लिए समय नहीं है और आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज जितना जल्दी संभव हो सके, पारित कर दिया जाना चाहिए । उन्होंने वचन दिया कि वह

कामकाजी परिवारों की सहायता करने के लिए आर्थिक संकट की समाप्ति, और दीर्घकालिक आर्थिक समृद्धि बहाली की योजना पर जल्दी से जल्दी काम करना शुरू कर देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन वित्तीय संस्थानों को बचाने के लिए बनाई गई अमरीकी योजना का पुनरावलोकन भी करेगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के प्रबंधकों को अनुचित लाभ प्रदान किया जा रहा है या नहीं । 

 

निर्वाचित राष्ट्रपति ने स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, शिक्षा के विकास जैसे तात्कालिक विषयों को आगे बढ़ाने का भी वचन दिया । 

 

श्री ओबामा ने चेतावनी दी कि कठिन निर्णय लेने होंगे । लेकिन उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति मतभेद भूल कर एक राष्ट्र के रूप में मिल कर काम करे तो अमरीका को अवश्य सफलता मिलेगी । 

 

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि श्री ओबामा को आश्वस्त रहना चाहिए कि उन्हें सत्ता हस्तांतरण में व्हाइट हाउस का पूरा सहयोग मिलेगा । उन्होंने कहा कि बिना किसी कठिनाई के सत्ता का हस्तातंरण उनकी प्राथमिकता है ।

 

सोमवार को श्री ओबामा, सत्ता हस्तांतरण के बारे में वार्ताओं के लिए राष्ट्रपति बुश से भेंट करेंगे ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available