वायस औफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

कौन है "जो द प्लंबर"

18/10/2008

अमिष श्रीवास्तव

 

Sam Joe Wurzelbacher laughs while chatting with the press outside of his home in Holland, Ohio, 16 Oct 2008
Sam Joe Wurzelbacher laughs while chatting with the press outside of his home in Holland, Ohio, 16 Oct 2008
आप माने या न माने लेकिन पिछले कुछ दिनों से अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में चर्चा का विषय न तो कोई संजीदा मुद्दे हैं और न ही राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार बल्कि बात हो रही है तो सिर्फ़ एक प्लंबर  यानी नलका ठीक करने वाले एक मिस्त्री की..बुधवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के  बीच टी वी पर हुई अन्तिम बहस के दौरान "जो"  का नाम इतनी बार लिया गया की बहस के बाद कुछ ही देर में वो अमरीका का सबसे बड़ा सेलेब्रिटी बन गया.

बराक ओबामा और मकेन के बीच अन्तिम टी वी बहस में ' जो द प्लंबर ' का नाम २३ बार लिया गया. बहस ख़त्म होने से पहले ही समाचार चैनल्स ये समझ चुके थे की बहस के बाद जनता ओबामा या मकैन से ज्यादा " जो "को देखना पसंद करेगी. लिहाज़ा "जो" के घर के आगे टी वी कैमरा teams की संख्या बढ़ने लगी. जैसे वो एक मिस्त्री नही बल्कि पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पिअर्स हों. टी वी चैनल्स पर "जो"  हो तो वो उनके लिए किसी  स्कूप से कम नही था. सुबह होते होते "जो" दुनिया भर के मीडिया की बड़ी ख़बर बन चुके थे.

"जो" अमरीका के ओहाइयो राज्य के होलैंड शहर में अपने १३ साल के बेटे के साथ रहते हैं. उनका पूरा नाम Samuel  Joseph  Wurzelbacher  है. उनका ख्वाब है की उनके पास एक अपना घर हो, एक कुत्ता हो, कुछ बंदूके हों और एक नाव हो.

सवाल ये है की आख़िर बुधवार  की जिस बहस के बाद "जो" सेलेब्रिटी बन गए उस बहस में सेनेटर मकेन के दिमाग में "जो" का  नाम आया कहाँ से. दरअसल बहस से ३ दिन पहले यानि रविवार को जब सेनेटर बराक ओबामा "जो" के घर के पास चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकन ड्रीम की बात कर रहे थे तो "जो" ने उन्हें रोककर ये पूछा था की अगर वो नौकरी छोड़कर छोटा धंधा शुरू करते हैं जिसका सालाना टर्न ओवर सवा करोड़ रुपए से ज़्यादा हो तो क्या ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद उसे ज़्यादा टैक्स देना पड़ेगा? जवाब में ओबामा ने कहा की हाँ अगर आमदनी एक हद के आगे बढ़ जाती है तो टैक्स तो देना होगा लेकिन धन को बांटने से ही सब का भला हो सकता है...बस  यू  ट्यूब  और एक समाचार चैनल पर ये सवाल जवाब दिखाए जाने के बाद ' जो ' के सवाल को लेकर ही सेनेटर मकेन ने टैक्स कटौती पर बहस छेड़ दी.

जो सेलेब्रिटी तो बन गए लेकिन कैमरा, lights, interviews का दूसरा रूप उन्हें तब समझ में आया जब पत्रकार उनके ख़ुद के टैक्स रिटर्न्स की जानकारी मांगने लगे. बातें ये भी होने लगी की जो के पास काम करने का लाइसेंस है या नही.

चर्चा अच्छी हो या बुरी, चर्चित तो कर ही देती है ..jo the plumber नाम की टी शर्ट्स ebay internet site  पर बेचीं जा रही है. लेकिन जो को पता है की उनका नाम कुछ दिनों तक तमाशे की तरह इस्तेमाल होगा और फ़िर सब भूल जायेंगे.

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available