वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

सीनेटर ओबामा ने कहा, पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा भारत नहीं, उग्रवादी हैं 

01/11/2008

 (वी.ओ.ए न्यूज़)
Democratic presidential candidate Sen. Barack Obama waves at a rally at the Genoa Park and Amphitheater in Columbus, 10 Oct 2008
Democratic presidential candidate Sen. Barack Obama
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा ने पाकिस्तान में नवजात सरकार की स्थिरता पर चिंता जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान को यह विश्वास दिलाने की जरूरत है कि उसके लिए सबसे बड़ा खतरा भारत नहीं, बल्कि उसकी अपनी सीमाओं के भीतर मौजूद उग्रवादी हैं ।

श्री ओबामा ने अमेरिकी समाचार टेलीविजन चैनल, सीएनएन को बताया कि पाकिस्तान में एक नवजात लोकतांत्रिक सरकार है । हमें लोकतांत्रिकरण के उनके प्रयासों में उनकी मदद करनी है । इसका अर्थ यह है कि केवल सैन्य सहायता मुहैया नहीं करानी है, बल्कि उन्हें गरीबी और शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए ठोस समाधान उपलब्ध कराने हैं ।

श्री ओबामा ने कहा कि इसी कारण वह पाकिस्तान को गैर-सैन्य सहायता बढ़ाना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें यह विश्वास दिलाना होगा कि फिलहाल पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत नहीं है, जो उसका ऐतिहासिक शत्रु रहा है, बल्कि उसकी अपनी सीमाओं के भीतर मौजूद उग्रवादी हैं । अगर हम इस पर उनका ध्यान केंद्रित कर सके तो यह न केवल पाकिस्तान को स्थिर करने की हमारी सफलता के लिए, बल्कि अफगानिस्तान में काम पूरा करने के लिए भी जरूरी होगा ।

यह पूछे जाने पर कि अब जबकि परवेज़ मुशर्रफ के पद छोड़ने के बाद अल-कायदा नए नेतृत्व को परेशान कर रहा है तो वह पाकिस्तानी सरकार की स्थिरता को लेकर कितने चिंतित हैं, श्री ओबामा ने कहा कि मैं इसके बारे में चिंतित हूं । सीएनएन को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमारी पिछली रणनीति की यह एक समस्या है । राष्ट्रपति मुशर्रफ को हमारे समर्थन के फलस्वरूप बहुत नाराजगी पैदा हो गई ।

अफगानिस्तान के बारे में श्री ओबामा ने कहा कि अभी हमें वहां खर्च करते रहना होगा, क्योंकि हमें ओसामा बिन लादेन और अल-कायदा को तलाशना है और उनका काम पूरी तरह तमाम कर देना है ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available