वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

सेनेटर ओबामा और मैककेन के बीच अर्थव्यवस्था पर बहस

29/09/2008

 

Senator McCain (left) shakes hands with Senator Obama at presidential debate, 26 Sep 2008
Senator McCain (left) shakes hands with Senator Obama at presidential debate, 26 Sep 2008
अमेरिका में दोनों प्रमुख पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने कहा है कि वे दोनों अमेरिकी कांग्रेस में विचाराधीन 700 अरब डॉलर की विवादास्पद वित्तीय सहयोग योजना का समर्थन कर सकते हैं । लेकिन वी.ओ.की पौला वोल्फसन की रिपोर्ट के अनुसार, वे दोनों आर्थिक नीति और अन्य मुद्दों पर संघर्ष को जारी रखे हुए हैं ।  

उनके बीच पहली बहस के दो दिन बाद रिपब्लिकन जॉन मैककेन और डेमोक्रेट बराक ओबामा अभी भी राष्ट्रीय टेलीविजन पर अर्थव्यवस्था को लेकर एक-दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं ।  

प्रसारित किये गए अलग-अलग साक्षात्कारों में दोनों ने यह संकेत दिया कि वे वित्तीय संकट से उबारने की योजना का समर्थन करेंगे । लेकिन वित्तीय संकट से निबटने की दोनों की परस्पर विरोधी शैलियां खुलकर सामने आईं ।

एबीसी टेलीविजन के दिस वीक कार्यक्रम में भाग लेकर सीनेटर मैककेन ने सक्रिय चुनाव अभियान को स्थगित करने और वित्तीय संकट से उबारने के विधेयक पर बातचीत के दौरान वॉशिंगटन लौटने के अपने फैसले का बचाव किया ।

श्री मैककेन ने कहा- जब मध्य वर्ग अमेरिका के करदाताओं की हर चीज दाव पर लगी होगी तो मैं कभी भी उससे अलग नहीं रह सकता । उन करदाताओं ने जीवन भर जिस चीज के लिए जीतोड़ मेहनत की, वह सब खोने का खतरा उनके सामने खड़ा है ।  

लेकिन बराक ओबामा ने कहा है कि जॉन मैककेन की उपस्थिति से मदद की जगह बाधा उत्पन्न होने की ही संभावना थी, क्योंकि इसकी वजह से कैपिटॉल हिल पर बातचीत की प्रक्रिया में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार की राजनीति भी शामिल हो गई । वे सीबीएस के फेस दी नेशन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे । 

श्री ओबामा ने कहा- दो सप्ताह से हर दिन फोन के जरिये मैं वित्त मंत्री पौल्सन और अमेरिकी कांग्रेस के सम्पर्क में था । मैं यह सुनिश्चित कर रहा था कि जो सिद्धांत अंततः स्वीकार किये गए हैं वह विधेयक में शामिल हों ।

सीनेटर मैककेन ने कहा कि सिर्फ फोन कर लेना पर्याप्त नहीं है ।

उन्होंने कहा- मैं जितना अच्छा से अच्छा कर सकता था, मैंने किया । मैं वापस आ गया, क्योंकि मैं यह काम फोन से नहीं कर सकता था । 

श्री मैककेन ने कहा कि सोमवार से वह फिर से  पूरी तरह अभियान में जुट जाएंगे । इस बीच श्री ओबामा ने रविवार मिशिगन में बिताया । मिशिगन उन राज्यों में से एक है, जो व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं ।

उनके बीच 7 अक्टूबर को फिर बहस  होगी । राष्ट्रपति चुनाव के दौरान होने वाली तीन बहसों में यह दूसरी बहस   होगी । उसके पहले 2 अक्टूबर को उनके साथ उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार चुनाव अभियान की एकमात्र बहस में हिस्सा लेंगे ।

रिपब्लिकन पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पैलिन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बायडन के बीच बहस में लोगों की रुचि बहुत देखी जा रही है और ऐसी संभावना है कि टेलीविजन पर भारी संख्या में लोग इसे देखेंगे ।

अलास्का की गवर्नर सुश्री पैलिन ने अपनी पार्टी के अनुदार जनाधार में जान फूंक दी है, लेकिन विदेशी मामलों के उनके ज्ञान पर सवाल उठाए जा रहे हैं । जॉन मैककेन एबीसी के कार्यक्रम में सुश्री पैलिन के बचाव में आगे आए । उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि सुश्री पैलिन रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में हैं ।

जॉन मैककेन ने कहा- सारा पैलिन को लेकर पूरे देश के लोगों में जिस तरह का उत्साह है, उसको लेकर मैं बहुत उत्तेजित हूं । उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं । चारों तरफ उत्साह और उत्तेजना की स्थिति है । उन्हें लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने का तरीका मालूम है । लोग जिस तरह से उनकी बातों का जवाब दे रहे हैं, मैंने कभी नहीं देखा ।

सीबीएस पर बराक ओबामा से पूछा गया कि क्या वे यह समझते हैं कि पैलिन देश का नेतृत्व करने योग्य है । उन्होंने सीधे इसका जवाब देने से इन्कार कर दिया ।

बराक ओबामा ने कहा- मैं समझता हूं कि अमेरिकी जनता के लिए उन बातों के आधार पर फैसला लेना महत्वपूर्ण है, जो बात सारा पैलिन खुद कह रही हैं । 

श्री ओबामा ने कहा कि इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या खुद जॉन मैककेन 21वीं सदी में अमेरिका के सामने अभी खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available