VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति बुश का अन्तिम संदेश

17/01/2009

President Bush
President Bush
राष्ट्रपति बुश ने राष्ट्र को अन्तिम बार संबोधित करते समय व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के सम्बन्ध में चर्चा की और अमेरिका के भविष्य के बारें में अपनी राय दी.

ये हफ्ता था राष्ट्रपति बुश की अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का और अंतिम कैबिनेट मीटिंग का. और राष्ट्रपति के रूप में उनके आख़री भाषण का. राष्ट्रपति ने टीवी के जरिये अमेरिका को अंतिम बार संबोधित किया.

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वह अपने राष्ट्र का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते है. श्री बुश ने आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद की कमान उस समय संभाली थी जब देश ९/११ के हमलों के दुःख में डूबा हुआ था. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके कार्यकाल में देश को ९/११ जैसी घटना का दोबारा सामना नही करना पड़ा. साथ ही अमेरिका के कारण इराक और अफगानिस्तान जैसे देशों को लोकतंत्र की बहाली में सफलता मिली.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिले तो ऐसी कई चीजें है जिन्हें वह अलग तरीके से करते लेकिन एक बात तय है कि उन्होंने हमेशा अपने देश के हित में निर्णय लिए.

श्री बुश के इस भाषण में भावुकता की झलक थी उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस से निकलकर अब वह एक साधारण नागरिक के रूप में जीवन व्यतीत करने के लिए तैयार हैं.

अपने भाषण में श्री बुश ने श्री ओबामा को बधाई दी और यह भी कहा कि देश फिलहाल आर्थिक मुसीबतों से लड़ रहा है, और उनके प्रशाशन को आर्थिक संकट से निबटने के लिए कुछ कठोर निर्णय भी लेने पड़े हैं, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि आर्थिक समृद्धि वापस आ जायेगी.

श्री बुश के आख़री संबोधन के लिए उनका परिवार, उनके मित्र और मंत्रि मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे. अगले मंगलवार राष्ट्रपति बुश को औपचारिक रूप से बिदाई दी जायेगी जब निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.


टिप्पणियां :

टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बने.
अपनी टिप्पणियां भेजे

इस आलेख के बारें में अपनी टिप्पणियां भेजे ताकि हम उन्हें यहां प्रकाशित कर सकें. हम आपका ई-मेल पता प्रकाशित नही करेंगे.











 
इस फॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस बात पर राजी हुए हैं कि प्रकाशन के पहले आपकी टिप्पणियों का अवलोकन किया जाएगा सभी टिप्पणियां प्रकाशित नही की जायेगी  वीओए को आपकी टिप्पणियों को विश्व भर में वीओए द्वारा प्रकाशित की जाने वाली सामग्री में प्रकाशित करने का अधिकार है. . Terms & Conditions.
Watch This Report अंग्रेजी में विडियो रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड करें  (WM)
Watch This Report अंग्रेजी में विडियो रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Watch  (WM)
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
Comment on This Article आपकी टिप्पणियां
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें