VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

07 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
राष्ट्रपति बुश ने निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा और जीवित भूतपूर्व राष्ट्रपतियों को मध्यान्ह भोज पर आमंत्रित किया

07/01/2009

President George H.W. Bush
Former President George H.W. Bush
राष्ट्रपति बुश ने आज निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और जीवित भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों को मध्यान्ह भोज पर आमंत्रित किया ।

भोज शुरू होने के पहले श्री ओबामा ने उस “ऐतिहासिक” बैठक में उपस्थित व्यक्तियों के विवेक और अनुभव की प्रशंसा की । उन्होंने भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों के अनुभव से लाभ उठाने की आशा व्यक्त की ।

श्री बुश ने कहा कि वह और देश, श्री ओबामा के लिए अच्छे कार्यकाल की आशा करते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बढ़कर वह उनकी सफलता चाहते हैं ।

मध्यान्ह भोज में राष्ट्रपति बुश के पिता, भूतपूर्व राष्ट्रपति हर्बर्ट वौकर बुश, जिमी कार्टर और बिल क्लिंटन भी उपस्थित थे । इस अवसर पर फ़ोटो खिंचवाते समय पांचों के चेहरों पर मुस्कान थी ।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना परीनो ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए ध्यान दिलाया कि पच्चीस वर्षों से भी अधिक समय पहले अमरीका के सभी जीवित राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में इकट्ठा हुए थे ।
Jimmy Carter, in a VOA interview at the Democratic National Convention
Jimmy Carter, in a VOA interview at the Democratic National Convention


सुश्री परीनो ने कहा कि मध्यान्ह भोज के पहले श्री बुश और श्री ओबामा 20-30 मिनटों के लिए अकेले में मिले। प्रत्याशा है थी कि वह मध्य पूर्व और संकटग्रस्त अमरीकी अर्थ व्यवस्था के बारे में बातचीत करेंगे ।

Bill Clinton in Dakar, Senegal, 03 Aug, 2008
Bill Clinton

राष्ट्रपति बुश ने, चार नवंबर को श्री ओबामा के चुनावों में विजयी होने के कुछ दिनों बाद उनसे व्हाइट हाउस में मुलाक़ात की थी । सुश्री परीनो का कहना है कि उसके बाद दोनों ने कई बार फ़ोन पर बातचीत की है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें