VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

04 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा द्वारा नामांकित वित्त मंत्री रिचार्डसन ने अपना नाम वापस लिया 

04/01/2009

President-elect Barack Obama (l) and New Mexico Governor Bill Richardson in Chicago, 03 Dec 2008
President-elect Barack Obama (l) and New Mexico Governor Bill Richardson.
 श्री ओबामा द्वारा वित्त मंत्री पद के लिए नामांकित न्यू मक्सिको राज्य के गवर्नर बिल रिचार्डसन ने  अपना नाम वापस ले लिया.  उन्होंने कहा कि उनके राज्य के लिए अनुबंध पर काम करने वाली कैलिफोर्निया स्थित कम्पनी के विरुद्ध जांच चल रही है.   इस जांच में हफ्तों या महीनों लग सकते हैं जिसके कारण सीनेट में उनकी पुष्टि होने में देर लग सकती है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय के राजकीय कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए.

श्री ओबामा ने कहा कि उन्होंने अत्यन्त दुःख के साथ श्री रिचार्डसन का नामांकन हटाना स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि श्री रिचार्डसन ने देश को सर्वोपरि माना.

एक संघीय महा समिति जांच कर रही है कि कैलिफोर्निया राज्य की जिस वित्तीय कम्पनी ने श्री रिचार्डसन की
राजनीतिक गतिविधियों में योगदान किया था वह किस प्रकार लाभप्रद न्यू मेक्सिको राज्य का ठेका हासिल कर बैठी.

श्री रिचार्डसन ने कहा कि वो न्यू मेक्सिको के गवर्नर के पद पर अभी बने रहेंगे.  वो पूर्व सांसद रह चुके हैं.
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अधीन श्री रिचार्डसन उर्ज्या मंत्री थे और वो राष्ट्र संघ में अमरीकी राजदूत भी थे.  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें