VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

16 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ब्रिटिश विदेश मंत्री आतंकवाद सम्बन्धी वार्ताओं के लिए पाकिस्तान में.  

16/01/2009

British Foreign Secretary David Miliband (file photo)
British Foreign Secretary David Miliband .
 ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हैं जहाँ उन्होंने  अन्य मुद्दों के अलावा मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के सम्बन्ध में विचार विमर्श  किया ।

कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार श्री मिलिबैंड पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी, प्रधान मंत्री युसूफ रज़ा गिलानी और अन्य अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी नेताओं ने श्री मिलिबैंड को आश्वस्त कराया कि पाकिस्तान मुम्बई हमलों के आरोपियों की धर पकड़ करता रहेगा और उन्हें सज़ा देता रहेगा । लेकिन भारतीय विदेश मंत्री  प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान को चाहिये कि वो आरोपियों को भारत के हवाले कर दे ताकि उनपर  मुकदमा चलाया जा सके ।


कल बृहस्पतिवार को श्री मिलिबैंड भारत में थे जहाँ उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो अपनी ज़मीं पर आतंकवादी दलों की कार्यवाहियां बिल्कुल बर्दाश्त न करे.  उन्होंने कहा कि आतंकवाद उन्मूलन के लिए भारत
और पाकिस्तान के बीच वृहत्तर सहकार अति आवश्यक है.

कल पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने लश्कर-ऐ-तैयबा और जमात-उद-दावा नामक आतंकवादी दलों से जुड़े उन ७१ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जिनपर नवम्बर में मुंबई महानगर पर हमले करने का आरोप है.  मुंबई में हुए हमलों के दौरान १७० से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी.

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि सरकार ने अनेक दानशील संस्थाओं को बंद करवा दिया है .
इन दानशील शिविरों में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. इन दाता संगठनों से जुड़े ८७ स्कूल, २०
कार्यालय और अनेक वेब साइट्स और प्रकाशन भी बंद करवा दिए गए हैं.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें