VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

15 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओपेक ने तेल मूल्य गिरते रहने की चेतावनी दी.  

15/01/2009

Sixteen of the major economies contribute 80 percent of the world's greenhouse gas emissions

 पेट्रोल निर्यातक देशों के संगठन ने कहा  है की उसे आशा नहीं है कि इस वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहतर हो सकेगी . साथ ही वर्ष २००९ में तेल की मांग कम होती रहेगी.

आज न्यू यार्क में भविष्य के लिए किए गए कच्चे तेल के व्यापार में तीन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई
और ३४ डॉलर वाला नीचे गिरा निशान और भी नीचे आ गया जो इस महीने के सबसे नीचे स्तर पर पहुँच गया.

पिछले २० सालों में २००८ में पहली बार ओपेक तेल की मांग में कमी आई.  ओपेक सदस्य देश सितम्बर से ही
कच्चे तेल के उत्पादन में कमी करते रहे हैं इस उम्मीद के साथ कि शायद पिछले साल से अब तक ६० प्रतिशत
से अधिक गिर चुकी तेल की कीमत को ठहराव मिल सके.  लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

अमेरिकन पेटोलियम संसथान कि एक ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है  कि २००८ में कच्चे तेल की अमरीकी मांग में विगत ३० सालों में तेज़ी से गिरावट आई है.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
हमास का आपूर्ति मार्ग बंद करने के लिए अमरीका सहमत
इस्राइल की युद्ध विराम शर्तें हमास को स्वीकार नहीं.
सबसे बड़े अमरीकी बैंक को बेल आउट सम्बन्धी २० अरब डॉलर की दूसरी किस्त मिली
जमात पर पाकिस्तानी कारवाई के मायने  Video clip available
अमरीकी विमान न्यू यार्क शहर की हडसन नदी में गिरा
राष्ट्रपति बुश विदेश मंत्रालय के विदाई समारोह में उपस्थित हुए
ओपेक ने तेल मूल्य गिरते रहने की चेतावनी दी.  
अमरीकी सूचकांक गिरा और बैंकिंग चिंताएँ बढीं
अफ़गानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक जनरल की मृत्यु
बुश की विरासत  Video clip available
सेनेटरों द्वारा विदेश मंत्री पद के लिए हिलेरी क्लिंटन की पुष्टी
फार्मूला -१ रेसिंग के लिए टोयोटा की नई कार