वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
ब्रिटेन के विवादास्पद रियैलिटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बाजी मारी, बॉलीवुड में जश्न

29/01/2007

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty
बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के चाहने वालों ने मुंबई में ब्रिटिश चैनल-4 के टेलीविजन शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में उनकी जीत को लेकर जश्न मनाया । उनका कहना था कि शिल्पा ने देश का मान बढ़ाया है । उल्लेखनीय है कि कल रात को शिल्पा शेट्टी को यह जीत हासिल हुई । मुंबई में आज उनके फैन ने धूमधाम से उनकी इस विजय का जश्न मनाया ।

 

इस शो के दौरान नस्लभेदी विवाद के चलते शिल्पा शेट्टी सबों की चहेती बन गई थी । आरोप है कि इस शो में भाग लेने वाली ब्रिटेन की जेड गुडी ने शिल्पा पर नस्लवादी फिकरे कसे थे । इस विवाद के बाद पूरे ब्रिटेन में जेड गुडी की लानत-मलानत शुरू हो गई और शिल्पा की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ । स्थिति यहां तक आ गई कि शो से बाहर होने वाली जेड गुडी ने बाद में माफी मांगी ।

 

इस शो के दौरान एक घर में साथ-साथ रहने वाले सभी लोगों के वोट के आधार पर बाहर निकल जाने के बाद पाप स्टार माइकल जैक्सन के भाई जरमेन जक्सन और शिल्पा बच गए थे । लेकिन अंततः शिल्पा ने बाजी मारी ।

 

 इस प्रतियोगिया में भाग लेने वालों में पूर्व ब्यूटी क्वीन डेनियल लायड और गुडी का प्रेमी जैक टुई भी शामिल थे । सुश्री लायड ने भी शिल्पा से माफी मांगी थी ।
 

उल्लेखनीय है कि उस शो में एक घर में रहने के दौरान जेड गुडी सहित अन्य प्रतिभागियों द्वारा नस्लवादी ब्यवहार के बाद भारत और ब्रिटेन में भारी हंगामा शुरू हो गया था । उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश आबादी में भारतीय मूल के लोगों की संख्या करीब 2 प्रतिशत है । शिल्पा को उन लोगों ने भी भारी समर्थन दिया ।

 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available